scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

जम गईं झीलें, बर्फ से ढका बद्रीनाथ धाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बद्रीनाथ
  • 1/7

घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. तो जरा सोचिए कि ऊपर पहाड़ी इलाकों में हाल कैसा होगा. जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पूरा हिमालय बर्फ से ढका हुआ है. ‌‌ऐसी ही तस्वीर उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम में दिखाई दे रही है. यहां के पहाड़ बर्फ से ढक चुके हैं और तापमान अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है.

बद्रीनाथ
  • 2/7

ठंड की शुरुआत होते ही यहां चार धाम यात्रा बंद हो जाती है और धामों के कपाट गर्मियों की शुरुआत के बाद ही खुलते हैं. मौसम की पहली बर्फबारी के बाद ही बद्रीनाथ धाम पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक जाता है. आज तक संवाददाता आशुतोष मिश्रा ने बद्रीनाथ का जायजा लिया और जनवरी के महीने में सफेद बर्फ से ढके बद्रीनाथ की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. 

बद्रीनाथ
  • 3/7

बद्रीनाथ धाम का पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है. पिघलती हुई बर्फ छत से टपकने से पहले ही जम गई है. दुकान, मकान, प्रतिष्ठान, पुलिस थाना सब कुछ इस ठंड में जम गया है. जिन रास्तों पर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ होती थी, वहां अब पंजों के निशान भी मौजूद नहीं हैं. सबकुछ बर्फ से ढका हुआ है.

Advertisement
बद्रीनाथ
  • 4/7

बद्रीनाथ मंदिर के साथ-साथ आपको धाम के आस-पास बनी छोटी-छोटी झीलों के बारे में बताते हैं. झीलों का पानी इस तरह जम गया है कि भारी-भरकम पत्थर भी झील के ऊपर फिसल रहे हैं. ये तस्वीरें देखकर कश्मीर की डल झील की याद आती है. जहां जमे हुए पानी पर खेलकूद और गाड़ी चलाते हुए तस्वीरें हमने देखी हैं. झील का पानी इस कदर जम गया है कि इंसान उस पर चल सकते हैं. बर्फ या पत्थर के भारी टुकड़े भी झील के ऊपर जमी सख्त बर्फ को तोड़ने में नाकाम हैं.

बद्रीनाथ
  • 5/7

फिसलन वाली सड़क और बर्फ से ढके रास्तों को पार करने के बाद बद्रीनाथ मंदिर दिखाई देता है. मंदिर के ऊपर गिरी बर्फ भले ही पिघल गई हो, लेकिन आस-पास चारों तरफ कड़कड़ाती ठंड हड्डियां गला देने के लिए काफी है. बद्रीनाथ धाम के दरवाजे बंद हैं, क्योंकि बाबा जोशीमठ पधार चुके हैं और उनका स्वागत फिर से मई के महीने में होगा. लेकिन तब तक आईटीबीपी के जवान बाबा के धाम की रखवाली करते हैं. 

बद्रीनाथ
  • 6/7

जब पारा माइनस 16 तक पहुंच चुका हो तो शरीर पर कितने भी कपड़ों की परत क्यों ना हो, ठंड से बचना आसान नहीं रहता है. ऐसे तापमान में भी आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह एक मामूली ट्रैक सूट और साधारण चप्पल पहने दिखाई देते हैं. हरेंद्र सिंह बताते हैं कि इस मौसम में जवानों के रहने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. चूंकि इन सभी पर बाबा का आशीर्वाद है, इसलिए अब वो इस परिवेश में ढल चुके हैं.

बद्रीनाथ
  • 7/7

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी अगले कई दिनों तक मैदानी इलाकों में पारा लुढ़काए रखेगी. फिलहाल बद्रीनाथ में सन्नाटा पसरा है और चारों तरफ सिर्फ बर्फ है. जल्दी ही धाम खुलेगा. लेकिन उसके पहले हिमालय से निकलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को ठंड से बेचैन करती रहेंगी.

Photos: निशवान रसूल

Advertisement
Advertisement