मूवी थिएटर की जान स्नैक्स में बेस्ट पॉपकॉर्न का स्वाद किसे पसंद नहीं आता. इनका स्वाद तो मजेदार होता ही है, साथ ही इन्हें बनाना भी बहुत आसान है. आप अपनी रसोई में 2 मिनट में पॉपकॉर्न बनाकर खा सकते हैं.
अगर आप सादा नमक वाले पॉपकॉर्न खा खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार अपने पॉपकॉर्न को नया ट्विस्ट दीजिए. चीज पॉपकॉर्न से लेकर कैरेमल पॉपकॉर्न जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं रेसिपी.
Cheese Popcorn: चीज़ का स्वाद किसे पसंद नहीं आता. अपने पसंदीद स्नैक पॉपकॉर्न में भी आप चीज़ का ट्विस्ट दे सकते हैं. आइए जानते हैं चीज़ पॉपकॉर्न बनाने की विधि.
Cheese Popcorn Ingredients: सामग्री:
How to make Cheese Popcorn: चीनी पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन डालकर गर्म करें, फिर इसमें कॉर्न डाल दें. जब फूट-फूटकर कॉर्न बन जाए तो इसमें चेडर चीज़ पाउडर डालकर मिला दें. अब इसका लुत्फ उठाएं.
Chocolate Popcorn: बच्चों को चॉकलेट पॉपकॉर्न का स्वाद बहुत पसंद आएगा. इन्हें बनाना बहुत आसान है. आइए जानते हैं चॉकलेटी मीठे पॉपकॉर्न बनाने का सही तरीका-
Chocolate Popcorn Ingredients: सामग्री:
How to make Chocolate Popcorn: चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन को अच्छे से गर्म करें. अब इसमें कॉर्न डालकर फूटने दें. इसके बाद कद्दूकस किए हुए चॉकलेट डालें और अच्छे से मिलाएं. कुछ मिनट के बाद चेक कर लें कि सभी पॉपकॉर्न चॉकलेट में कोट हो गए हैं कि नहीं. पॉपकॉर्न को कोट होने तक पका लें. लीजिए तैयार हैं आपके चॉकलेट पॉपकॉर्न.
Caramel Popcorn: कैरेमल पॉपकॉर्न का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. कैरेमल पॉपकॉर्न को एक बार अपनी रसोई में जरूर ट्राई करें. इसका मीठा स्वाद यकीनन आपको बेहद पसंद आने वाला है. आइए जानते हैं रेसिपी.
सामग्री:
How to make Caramel Popcorn: पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन को अच्छे से गर्म करें. अब इसमें कॉर्न डालकर फूटने दें. इसके बाद एक पैन में ब्राउन शुगर, मक्खन और कॉर्न सिरप डालकर मिलाए और 1-2 मिनट तक उबालें, फिर गैस बंद कर दें. इसके बाद बेकिंग सोडा, वैनिला एक्सट्रेक्ट और नमक डालकर मिलाएं. अब मिश्रण को कॉर्न के ऊपर डालकर माइक्रोवेव में 100 डिग्री पर 10 मिनट के लिए बेक कर लें. आपके कैरेमल कॉर्न तैयार हैं.