2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को वीकेंड और 7 नवमी को राम नवमी (Restricted Holiday) और 8 अक्टूबर को दशहरा है. 3 और 4 अक्टूबर की छुट्टी लेकर लंबा ट्रैवल प्लान बना सकते हैं. इसके बाद 26, 27 को वीकेंड और 28 को दिवाली और 29 को भाईदूज (Restricted Holiday) की छुट्टी रहेगी.
अगर आपको अपने देश की संस्कृति से रूबरू होना पसंद है तो कोलकाता घूमने जा सकते हैं. कोलकाता घूमने के लिए दुर्गा पूजा का समय सबसे अच्छा होता है. इस शहर में आप इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कालीघाट काली मंदिर, ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम आदि जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.
इसके अलावा गोवा भी एक अच्छा ऑप्शन रहेगा क्योंकि इस समय गोवा में कम खर्च होगा. गोवा में खूबसूरत बीच किनारे लजीज फूड, सस्ती ड्रिंक्स और शॉपिंग का मजा ही कुछ और होगा.