scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम

ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 1/11
हम सभी दुनिया घूमने का ख्वाब देखते हैं. अगर आपको लगता है कि एशिया में घूमने लायक जगहें नहीं हैं तो आप गलत हैं. हम आपको एशिया की उन 10 जगहों के बारे में बताएंगे जिसकी ट्रिप करने के बाद आप यूरोप को भूल जाएंगे.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 2/11
तिमोर-लेस्ते- दक्षिणपूर्व एशियाई देश है. पूर्वी तिमोर 21वीं सदी में सबसे पहले संप्रभु घोषित हुआ देश है. यहां घूमने के बाद आपकी ये ट्रिप हमेशा के लिए यादगार हो जाएगी. डाइविंग, पहाड़ और प्राचीन परंपराएं जो सदियों से अपना अस्तित्व बचाए हुए हैं. एशिया का यह नया देश ऑफबीट ट्रैक एडवेंचर्स के लिए बेहतर जगहों में से एक है. जैको द्वीप जाना ना भूलें. माउंट टाटामिलाउ जाकर खूबसूरत सनराइज के नजारे को आंखों में कैद कर सकते हैं.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 3/11
मंगोलिया-
मंगोलिया की समृद्ध संस्कृति, एडवेंचर प्लेन्स और लैंडस्केप से बिना प्यार किए आप रह ही नहीं पाएंगे. नादाम फेस्टिवल, तोव में हॉर्स राइडिंग, गोबी मरुस्थल में गुरवन सैखान नैशनल पार्क और खुशतैन नैशनल पार्क जरूर एक्सप्लोर करें. (Image credit: Instgaram/erdenebulgan_photographer)
Advertisement
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 4/11

पासु-हुंजा, पाकिस्तान-
हुंजा वैली को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यह विशाल हिमाल पर्वत और कराकोरम पर्वत श्रेणी के बीच स्थित है. गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्थित हुंजा पर्वतीय घाटी है. नदियां, झील, जलप्रपात, ग्लेशियर आपको प्रकृति में खो जाने पर मजबूर कर देंगे. खास बात ये है कि यहां हर मौसम में घूमने का मजा है. (Instagram/explore_hunza)
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 5/11
ग्योंगजु , साउथ कोरिया-
ग्योंगजु शहर दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित है. यह जापान सागर के ऊपर उगते हुए सूरज के नजारे के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. पारंपरिक मंदिर, पगौडा, आर्किटेक्चर, चट्टानें और महलों के अवशेष के लिए भी ये विख्यात है. बुलगुक-सा और सियोकगुरम साइट्स जाना ना भूलें.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 6/11
सादो आयरलैंड, जापान-
यह अपने सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. कोकुबन जी बुद्धिस्ट मंदिर, सादो किंजन हिस्टोरिक साइट भी घूमने लायक जगहें हैं.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 7/11
उज्बेकिस्तान-
समरकंद, बुखारा का पवित्र शहर, खीवा मिस नहीं करने वाली डेस्टिनेशन्स हैं.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 8/11

बोर्नियो-

बोर्नियो अपने बीच और जंगलों के लिए जाना जाता है.  माउंट किनाबालु, डाइव साइट सिपडैन आयरलैंड भी अपनी लिस्ट में जरूर रखें.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 9/11
लाओस-
लाओस दक्षिणपूर्व एशिया देश मेकॉन्ग नदी और पहाड़ों के लिए फेमस है. यहां बुद्ध मोनैस्ट्री आकर्षण का केंद्र है. पातुक्साई वॉर मेमोरियल और तालत साओ भी लोकप्रिय डेस्टिनेशन हैं.
Advertisement
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 10/11
बागान, म्यांमार-
मंदिरों का यह शहर म्यांमार में खासा आकर्षण का केंद्र है. यह अयेयारवेडी नदी किनारे स्थित है. आनंद मंदिर, धम्मयांगयी मंदिर में यहां के पर्यटन केंद्र हैं.
ये हैं एशिया की 10 बेहतरीन जगहें, भूल जाएंगे यूरोप का नाम
  • 11/11
लुम्बिनी, नेपाल-

गौतम बुद्ध का जन्मस्थान लुम्बिनी नेपाल के रुपेन्देही जिले में स्थित है. यहां मायादेवी मंदिर, रॉयल थाई बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री आकर्षण का केंद्र है.
Advertisement
Advertisement