scorecardresearch
 

World Mental Health Day: पिछले 10 साल में इतना बढ़ा है डि‍प्रेशन कि...

तनाव कई तरह का होता है और जिंदगी को पूरी तरह से तबाह करने के लिए काफी होता है. पिछले कुछ समय से यह यंग लोगों को अपना शिकार बना रहा है. हाल में हुए एक सर्वे के मुताबिक भारत के 13 प्रतिशत युवा डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं...

Advertisement
X
बढ़ रहा है तनाव...
बढ़ रहा है तनाव...

10 अक्टूबर को World Mental Health Day के रूप में मनाया जाता है. हाल भारत में हुए कुछ सर्वों के मुताबिक देश की 13 प्रतिशत आबादी यानी कि देश के 18 से ऊपर के युवा बहुत तेजी से तनाव का शिकार हो रहे हैं.

एक और सर्वे के मुताबिक लगभग 150 मिलियन भारतीय जिनकी उम्र 13 साल या फिर उससे ज्यादा है में, किसी न किसी प्रकार की एक मानसिक बीमारी पाई गई.

बेंगलुरु के एक मेंटल इंस्टीट्यूट और न्यूरोसांइस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से एक बड़े पैमाने में 12 राज्यों करेला, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम और मणिपुर में सर्वे कराया.

इस सर्वे के मुताबिक 2 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय किसी न किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित पाए गए जैसे, सिजोफ्रेनिया और बायोपोलर डिसॉर्डर. इसके अलावा लगभग 10 प्रतिशत से लोग तनाव और उत्कंठा के शिकार पाए गए. सर्वे में पाया गया कि शहरी लोगों को मेंटल हेल्थ को सही करने की जरूरत ग्रामीण लोगों से ज्यादा थी. इस बीमारी के लक्षण मेल और फीमेल दोनों में समान रूप से पाए गए.

Advertisement

भारत में पिछले दस सालों में चीन की तुलना में मानसिक बीमारी के ज्यादा केस पाए गए हैं. इस पर भी 10 में से एक इंसान को ही अपनी इस हालत का पता चल पता है. ऐसे में इस तरह की बीमारियों से निपटने के लिए जागरूक होने की बहुत जरूरत है.

Advertisement
Advertisement