scorecardresearch
 

छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को समझा जाता है ज्यादा समझदार

जो महिलाएं कम कपड़े पहनती हैं उन्हें ज्यादा कपड़े पहनने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक समझदार माना जाता है. हालांकि ये नतीजे पूरी तरह से लुक-बेस्ड हैं लेकिन ये वाकई हैरत में डालने वाली बात है.

Advertisement
X
कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां
कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां

आखिर क्यों हमारे घर पहनने के कपड़े अलग होते हैं और कहीं बाहर जाने के अलग? क्यों हम जब किसी से मिलने जाते हैं तो अच्छे से तैयार होकर जाते हैं? दरअसल, जब हम किसी से मिलते हैं तो हमारी पर्सनैलिटी और ड्रेसिंग ही पहला असर डालती है. ऐसा तो नहीं होता है कि हम किसी से मिलें और वो कुछ ही मिनटों में हमारे व्यवहार और सोच को समझ ले.

किसी भी शख्स पर पहला असर हमारी पर्सनैलिटी और प्रेजेंटेशन का पड़ता है और ये बात महिलाओं और पुरुषों दोनों पर ही समान रूप से लागू होती है. लेकिन महिलाओं के संदर्भ में किए गए एक अध्ययन से चौंकाने वाली बात सामने आई है.

एक ताजा अध्ययन के मुताबिक, जो महिलाएं कम कपड़े पहनती हैं उन्हें ज्यादा कपड़े पहनने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक समझदार माना जाता है. हालांकि ये नतीजे पूरी तरह से लुक-बेस्ड हैं लेकिन ये वाकई हैरत में डालने वाली बात है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर के डॉक्टर अल्फ्रेडो गैटन ने इस अध्ययन के लिए करीब 64 अंडरग्रेजुएट्स की प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण किया. उन्हें कुछ महिलाओं की तस्वीरों को दो सेट्स में दिखाया गया. एक तस्वीर में इन महिलाओं ने छोटे टॉप, जैकेट और छोटी स्कर्ट पहन रखी थी और दूसरे सेट की तस्वीर में एक लंबी स्कर्ट और शरीर को लगभग पूरा ढकने वाला टॉप पहन रखा था. इसके बाद इन छात्रों से तस्वीरों को वफादारी, नौकरी, नैतिकता, पर्सनैलिटी, सेक्स के प्रति रुझान और समझदारी जैसे मानकों पर रखकर प्वाइंट्स देने को कहा गया.

नतीजों के बारे में बताते हुए गैटन कहते हैं कि तस्वीरों को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने माना है कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां अपेक्षाकृत ज्यादा समझदार नजर आती हैं. हालांकि इस अध्ययन को अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता है क्योंकि शोध के लिए जिन लोगों से सवाल किए गए वे संख्या में काफी कम थे.

गैटन मानते हैं कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को अब भी नकारात्मक माना जाता है लेकिन उनके सेक्सी लुक को सकारात्मकता के साथ देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement