scorecardresearch
 

27 साल की उम्र में दादा बनने वाला है कैदी

जेल में सजा काट रहा एक 27 साल का खूनी दादा बनने वाला है. इस तरह वो ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में दादा बनने वाला शख्‍स बन गया गया है.

Advertisement
X

जेल में सजा काट रहा एक 27 साल का खूनी दादा बनने वाला है. इस तरह वो ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में दादा बनने वाला शख्‍स बन गया गया है.

वैसे कैदी जब खुद 14 साल का था तब वह पिता बन गया था. अब कैदी की लड़की 13 साल की हो चुकी है और उसने फेसबुक पर ऐलान किया कि वह अपने ही उम्र के लड़के के बच्‍चे की मां बनने वाली है.

लड़की की एक रिश्‍तेदार का कहना है, 'उसने हमेशा अपने पिता को जेल में ही देखा. जब उसके पिता को पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट तो वह गुस्‍से से आग-बबूला हो गए. लेकिन लड़की ने वही किया जो उसके पिता ने किया था. तो वह क्‍या कह सकता है'?

खूनी की मां 47 साल की उम्र में परदादी बनने जा रही है और उनके रिश्‍तेदार उन्‍हें सांत्‍वना दे रहे हैं. वहीं, लड़की की 28 वर्षीय मां ने बच्‍चे की देखभाल का वादा किया है. आपको बता दें कि सजा काट रहे खूनी का नाम इसलिए सार्वजनिक नहीं किया गया है क्‍योंकि ऐसा करने से उसकी बेटी का नाम भी सार्वजनिक हो जाएगा, जो कि एक नाबालिग है.

Advertisement

हालांकि हत्‍या के जुर्म में सजा काट रहे शख्‍स ने अपनी बेटी से बच्‍चा पैदा न करने की अपील की है. लेकिन लड़की ने फेसबुक पर पोस्‍ट किया कि वो पांच महीने की प्रेग्‍नेंट है. उसके दोस्‍त फेसबुक पर उसे बधाई भी दे रहे हैं. लड़की अब अपने स्‍कूल नहीं जा रही है और वह प्रेग्‍नेंट टीनएजर्स के लिए बने विशेष स्‍कूल में पढ़ाई कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के दादा शेम डेविस थे, जिनकी 14 साल की बेटी ने उस वक्‍त लड़की को जन्‍म दिया जब वह 29 साल के थे.

Advertisement
Advertisement