आपको सुनने में थोड़ा सा अजीब लगेगा, लेकिन यह पूरी तरह पक्की खबर है. अर्जेंटीना के एन्त्रे रायस प्रांत में एक महिला ने नहीं बल्कि एक पुरुष ने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है.
एन्त्रे रायस के रहने वाले 26 वर्षीय एलेक्सिस टैबोरडा ने एक बच्ची को जन्म दिया है.टैबोरडा शादीशुदा हैं. इनकी पत्नी का नाम करेन ब्रुसेलेरियो है. वो भी बच्ची के जन्म से बेहद खुश हैं. बच्ची का नाम जेनेसस रखा गया है.
दरअसल अर्जेंटीना में लिंग बदलकर शादी करने का कानून मई 2012 में पास किया गया था. इस कानून के पास होने के बाद एलेक्िसस और 28 साल की करेन ने सेक्स चेंज करवाकर शादी कर ली थी.