गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में पत्नी की तस्वीर देखने के बाद एक शख्स आगबबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी के गाल काट लिए. जिम्बाब्वे के इस दंपति की शादी को 18 साल हो चुके हैं.
खास बात यह कि नाजायज संबंधों का खुलासा महिला के बेटे ने किया. दूसरे शख्स के साथ मां की अश्लील तस्वीरें देख बेटा भी आग बबूला हो उठा. उसे यह तस्वीरें उसकी मां के फोन से मिले. बेटे ने वे तस्वीरें पिता दुमिसैनी नेदेबेल को दिखा दीं. उसने अपनी पत्नी केजिया नेदेबेल को बुरी तरह पीटा.
कोर्ट में दुमिसैनी ने बताया कि उसकी बीवी ने साल भर पहले ही उसके साथ यौन संबंध बनाने से इंकार कर दिया था. हालांकि केजिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया कि उसने अपने पति को धोखा दिया है. उसने कहा कि उसके पति ने बौखलाहट में आकर उसे पीटा क्योंकि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है.
जज मारलीन मित्शीना के सामने चेहरे पर पट्टियां बांधे पहुंची केजिया को कोर्ट ने सुरक्षा मुहैया कराई है.