scorecardresearch
 

कान छिदवाना सिर्फ फैशन के लिए नहीं, बल्कि इसलिए है जरूरी

कान छिदवाना भारतीय संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. हालांकि जहां पहले सिर्फ महिलाओं के कान छिदे जाते थे. वहीं अब पुरुष भी पीछे नहीं रहे. आजकल पुरुषों में भी कान छिदवाने का काफी ट्रेंड है. वैसे तो फैशन के लिए ही लोग कान छिदवाते हैं लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके कई फायदे भी होते हैं. आयुर्वेद के मुताबिक, कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हेल्दी रहते हैं. साथ ही इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनाता है.

Advertisement
X
कान छिदवाने के फायदे
कान छिदवाने के फायदे

कान छिदवाना भारतीय संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. हालांकि जहां पहले सिर्फ महिलाओं के कान छेदे जाते थे. वहीं अब पुरुष भी पीछे नहीं रहे. आजकल पुरुषों में भी कान छिदवाने का काफी ट्रेंड है. वैसे तो फैशन के लिए ही लोग कान छिदवाते हैं लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके कई फायदे भी होते हैं. आयुर्वेद के मुताबिक, कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हेल्दी रहते हैं. साथ ही इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनता है.

ये हैं कान छिदवाने के फायदे...

1.एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट के मुताबिक, कान के निचले हिस्से पर Master Sensoral एंड Master cerebral नाम के 2 इयर लोब्स होते हैं. इस हिस्से के छिदने पर बहरापन दूर हो जाता है.

2. कान छिदवाने से आंखों की रोशनी तेज होती है. दरअसल, कान के निचले हिस्से में एक प्वॉइंट होता है. इस प्वॉइंट के पास से आंखों की नसे गुजरती हैं. जब कान के इस प्वॉइंट को छिदवाते हैं तो इससे आंखों की रोशनी तेज होने में मदद मिलती है.

Advertisement

क्या पतले लोगों के मुकाबले मोटे लोगों को कम लगती है सर्दी?

3. कान छिदने से तनाव भी कम होता है. क्योंकि कान के निचले हिस्से पर दबाव पड़ने से तनाव कम होता है. साथ ही दिमाग की अन्य परेशानियों से भी बचाव होता है.

4. वैज्ञानिकों के मुताबिक, कान छिदने से लकवा जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

5. कान के निचले हिस्से में मौजूद प्वॉइंट हमारे मास्तिष्क से जुड़ा हुआ होता है. इस प्वॉइंट के छिदने पर दिमाग का विकास तेजी से होता है. साथ ही दिमाग भी तेज बनता है. इसलिए बच्चों के छोटी उम्र में ही कान छेद देने चाहिए. ताकि उनके दिमाग का विकास सही तरह से हो सके.

लंबी उम्र चाहते हैं तो अपनाएं ये लाइफस्टाइल

6. कान छिदवाने से पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है. कान के जिस हिस्से को छेदा जाता है वहां एक प्वॉइंट होता है. ये प्वॉइंट भूख लगने को प्रेरित करता है. इसलिए इस प्वॉइंट को छेदने पर पाचन क्रिया सही बनी रहती है. साथ ही मोटापा भी कम होता है.

7. ऐसा भी माना जाता है कि कान छिदने से शरीर के सुन्न पड़ने और पैरालिसिस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव होता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement