नए साल में हम सब अपने दोस्तों- रिश्तेदारों को वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर देते हैं. अभी नया साल आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपका न्यू मैसेज सबसे अलग हो तो यहां हम आपके लिए कुथ पॉपुलर मैसेज लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने किसी खास को भेजकर नए साल की प्यारी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
ये हैं पॉपुलर न्यू ईयर मैसेज... ऐसे जें शुभकामनाएं
#1. मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
#2. New Year 2019 शायरी सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह जगमग रहे आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको नये साल की बधाई
#3. आ गले लग जा मेरे यार दे दू जादू की झप्पी दो,
चार ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी विथौत एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश यू अ वैरी हैप्पी न्यू इयर
Happy New Year 2019 Shayari: दोस्तों को इन शायरियों से दें शुभकामनाएं
#4. लम्हा लम्हा वाक़्त गुजर जाएगा
एक दिन बाद नया साल आएगा
आज ही आपको (हैप्पी न्यू ईयर) विश कर दूं
वरना ये बाजी कोई मार जाएगा.
#5. हम आपके दिल मे रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न करदे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर...
#6. पूरे हो आपके सारे Aim,
सदा बढ़ती रहे आप की Fame,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.
|| विश यू ए हैप्पी न्यू इयर ||
#7. नए साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी
उजालों से भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल मुबारक
New Year 2019: नए साल पर भूलकर ना करें ये 10 काम, रुक जाएगी तरक्की
#8. आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
#9. नया साल आया बनकर उजाला;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
#10. खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक