क्या आप ये यकीन करेंगे कि एक महिला की आंखों में जुओं ने अपना घर बना रखा था. खुद इस महिला को भी नहीं पता था कि उसकी आंखें किसी का घर बन चुकी हैं.
नॉर्थ-ईस्ट चीन के शानडोंग में रहने वाली मिस झांग को शुरू में लगा कि उनकी आंखों में कुछ खुजली सी है और उनकी बांयी आंख में कोई दिक्कत है.
शुरू में तो उन्होंने इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया. वो ये मानकर बैठ गईं कि हो सकता है कि उनकी आंखों में कोई संक्रमण हो गया हो.पर कुछ वक्त बाद जब उनके बेटे ने उनकी पलकों पर कुछ चलता हुआ देखा तो वो जल्दी-जल्दी में अस्पताल की ओर दौड़ीं.
मिस झांग को 20 जुलाई को cerebral infarction के चलते हाइडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उन्हें उनकी आंखों में परेशानी महसूस होना शुरू हुई तो उन्हें लगा कि ये उनकी कमजोरी की वजह से है.
22 जुलाई को उनसे ये खुजली बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने अपने बेटे को पास आकर आंख का निरीक्षण करने के लिए कहा. उसने पास आकर झांग की आंख देखी और बताया कि उनकी आंखों की पुतली पर कुछ चल रहा है.
नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर बाओ के पास जाने तक झांग की आंखें बुरी तरह सूज चुकी थीं. झांग की आंख की बांयी पुतली पर सफेद रंग की एक परत के नीचे जुओं ने अपनी बस्ती बसा रखी थी. ये जुएं सफेद रंग की होती हैं.
आंखों में जूं हो जाना एक बहुत ही रेयर केस है. इससे पहले एक ऐसे आदमी का मामला भी सामने आया था जिसकी आंखों से टेपवर्म निकाला गया था. झांग की आंखों से 20 जुएं निकाले गए.
आमतौर पर ये जुएं पालतू जानवरों को बहुत करीब से प्यार करने या फिर उन्हें गोद में लेने के वजह से पनपते हैं.