आप भले ही इस बात से इत्तेफाक न रखते हों मगर एक नए शोध के मुताबिक महिलाओं को खुशमिजाज पुरूष के मुकाबले ‘बैड ब्वायज’ ज्यादा सेक्सी लगते हैं.
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कैलिफोर्निया’ के इस शोध के मुताबिक महिलाओं को मूडी और अकडू पुरूष ज्यादा भाते हैं. वह हमेशा खुश और मुस्कुराते रहने वाले पुरूषों को ज्यादा पसंद नहीं करती हैं.
सच तो यह है कि महिलाएं खुशमिजाज लोगों के बजाए गर्वीले, ताकतवर और मूडी दिखने वाले पुरूषों की ओर ज्यादा तेजी से आकषिर्त होती हैं. इसके विपरित पुरूष खुशमिजाज महिलाओं को बहुत पसंद करते हैं.
शोध में 1,000 व्यस्कों को शामिल किया गया. मुख्य शोधकर्ता जेसिका ट्रेसी ने कहा कि भावनाओं को लेकर पुरूषों और महिलाओं की प्रतिक्रिया बहुत अलग थी.