ऐसा माना जाता है कि धर्म अनैतिक व्यवहार के खिलाफ लोगों में भय पैदा करता है. अब एक अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि उन समाजों में अपराध दर कम होती है, जहां लोग नरक के अस्तित्व पर मजबूती से विश्वास करते हैं.
पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि जहां लोगों के धार्मिक विश्वास में कड़ी सजा की बातें होती हैं, वहां अपराध की दर कम होती है, बजाए उन जगहों की, जहां धार्मिक मान्यताएं ज्यादा उदार होती हैं.
अध्ययन में बताया कि जिस देश में ज्यादा लोग नरक से ज्यादा स्वर्ग में यकीन रखते हैं, वहां अपराध दर उन जगहों से ज्यादा होने की आशंका होती है, जहां ऐसी मान्यता नहीं होती. अध्ययन में 26 सालों के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें 67 देशों के 1,43,197 लोग शामिल हुए.
अध्ययन दल के अगुवा अजिम शैरिफ ने कहा, ‘महत्वपूर्ण खोज यह है कि नरक में विश्वास की दर किसी देश के अपराध दर कम होने का संकेतक होती है, जबकि किसी देश के स्वर्ग पर यकीन करने की दर ज्यादा अपराध दर होने का संकेत देती है. ये मजबूत प्रभाव हैं.’