शादी के बाद हनीमून पर पति के साथ किसी सुंदर सी जगह पर जाना और क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना हर लड़की का सपना होता है. हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह अपने हनीमून को यादगार बनाएं क्योंकि हनीमून ही एक ऐसा समय होता है जो हर कपल को हमेशा के लिए याद रहता है. लेकिन हाल ही में एक लड़की का हनीमून को यादगार बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रह गया. लड़की ने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे हनीमून पर इस तरह का शॉक लगेगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
हनीमून पर क्या हुआ महिला के साथ?
कई सालों तक साथ रहने के बाद ट्रेसी (30 साल) और ब्रायन (29 साल) ने शादी करने का फैसला लिया. शादी से पहले ही ट्रेसी और ब्रायन के दो बच्चे हैं. ट्रेसी ने बताया कि ब्रायन से शादी करते समय उसे 'पैकेज डील' में उसकी मां भी मिली.
आई लव ए ममाज़ बॉय नाम के एक टीवी शो में ब्रायन ने बताया, 'मेरी मां मेरी बहुत ज्यादा खास हैं.'
ब्रायन की मां जेन ने कभी खुद शादी नहीं की. इसलिए ब्रायन चाहता था कि उसके साथ ही उसकी मां के लिए भी उनकी शादी का यह दिन खास हो. शो में अपनी स्टोरी शेयर करते हुए ट्रेसी ने कहा, 'मुझे अपने बहुत सारे मूमेंट जेन के साथ ही शेयर करने पड़ते हैं क्योंकि ब्रायन उन्हें हर चीज में शामिल करता है. ब्रायन से शादी करने का मतलब उसकी मां से भी शादी करना है.' 'ट्रेसी ने बताया , मैं कोशिश करती हूं कि ब्रायन मुझे ज्यादा प्राथमिकता दे.'
ट्रेसी ने बताया कि हमारी शादी के बाद ब्रायन ने मुझे बिना बताए अपनी मां को हमारे हनीमून पर भी आमंत्रित किया. ब्रायन ने मुझे अपने इस प्लान के बारे में बाद में बताया.
ये खबर सुनते ही ट्रेसी का सारा मूड खराब हो गया. लेकिन ट्रेसी ने इसके लिए ब्रायन को कुछ भी नहीं कहा और वह सभी अपने दो बच्चों और मां के साथ हनीमून के लिए हवाई चले गए. ट्रेसी और ब्रायन के इस हनीमून पर जेन पूरे समय उनके बच्चों की ही देखभाल कर रही थी, इसलिए ट्रेसी को भी कोई दिक्कत नहीं हुई.
हालांकि हवाई में अपने बेटे के साथ टाइम स्पेंड करने के साथ ही जेन के कुछ और प्लान्स भी थे. जब ट्रेसी और ब्रायन अपना हनीमून एंजॉय कर रहे थे तो जेन भी इस दौरान हवाई के बार में काफी एंजॉय कर रही थी. लेकिन ट्रेसी की ये खुशी कुछ ही देर में खत्म हो गई.
हनीमून पर ट्रेसी और ब्रायन हॉट टब में एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे थे लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि ट्रेसी को यकीन ही नहीं हुआ. अचानक से जेन भी जैकूज़ी में आ गई. जब ब्रायन ने मां से अपने बच्चों के बारे में पूछा तो जेन ने बताया कि उसने दोनों बच्चों को किसी बेबीसिटर के पास छोड़ा है. जेन ने ब्रायन से कहा, 'मुझे पता चला कि होटल में बेबीसिटिंग सर्विस भी उपलब्ध है. तो बच्चे उनके पास सेफ हैं.' ये सुनने के बाद ट्रेसी को इतना गुस्सा आया कि वह तुरंत वहां से उठकर बाहर चली गई.
ट्रेसी ने कहा, 'क्या जेन सच में सीरियस है? क्योंकि वह जो कुछ भी कर रही है, वह काफी बुरा है. वह कैसे हमारे बच्चों को किसी भी बेबीसिटर के पास छोड़ सकती है.' ट्रेसी मे कहा, 'अगर मुझे बच्चों के लिए होटल के बेबीसिटर का इस्तेमाल ही करना था तो हम जेन को अपने साथ इस ट्रिप पर लाते ही नहीं.'
ट्रेसी और ब्रायन की रिलेशनशिप स्टोरी को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि सास को कपल को थोड़ी प्राइवेसी देनी चाहिए ताकि दोनों का रिश्ता और मजबूत हो.