शादी एक बहुत ही प्यारा बंधन है. जहां शादी जैसे रिश्ते को कायम रखने के लिए प्यार की जरूरत होती है, वहींं उतना ही जरूरी होता है जिम्मेदारियों को आपस में बांटना.
शादी के बाद तमाम चीजें बदल जाती है. क्योंकि आप एक नए परिवार की शुरुआत करते हैं, जिसमें तमाम जिम्मेदारियां होती है. जिसे आपको निभाना हैं. इन जिम्मेदारियों में खर्च भी एक अहम हिस्सा है, जिसे पति और पत्नी दोनों को मिलकर ही उठाना चाहिए. कोई एक व्यक्ति ही खर्च की पूरी जिम्मेदारी उठाए तो परिवार में पैसों को लेकर खटपट होना लाजमी है.
इसलिए अगर पति और पत्नी दोनों वर्किंग हैं तो दोनों को मिलकर जिम्मेदारियां उठानी चाहिए.
जानते है कैसे करें सैलरी का बंटवारा...
1. ना छुपाएं एक-दूसरे से अपनी सैलरी
ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर से अपनी सैलरी छुपा लेते है या फिर कम बताते हैं. ऐसा कतई ना करें. क्योंकि इसका सीधा असर आपके घर के खर्चो पर पड़ेगा. साथ ये आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़े की वजह भी बन सकता है.
5 टिप्स: फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड से बेहतरीन शॉपिंग करने के
2. क्या है पहली जरूरत रखें पूरा ख्याल
घर में सबसे पहले किस चीज की जरूरत है, आपस में बैठ कर उसकी एक लिस्ट तैयार करें. और फिर सैलरी के हिसाब से बंटवारा करें.
3. पर्सनल खर्चों पर कंट्रोल
ऐसा अकसर होता है कि सैलरी आने के बाद हम अपने पर्सनल खर्चों को पूरा करने में लग जाते है और सारी सैलरी वहीं चली जाती है.
आप ये ना भूलें आप अकेले नहीं है आपके पीछे एक परिवार है. इसलिए कोई भी फिजूल का खर्चा खुद पर न करें.
किफायती मगर यादगार बन जाएगा आपका गिफ्ट, जानें कैसे...
4. सैलरी के बंटवारे के साथ सेविंग भी जरूरी
आज के इस मंहगाई के दौर में सेविंग के बिना सर्वाइव कर पाना बहुत मुश्किल है.
आप दोनों भले ही घर के खर्चो में पैसे दे रहे हैं पर आपसी सहमति से सैलरी की सेविंग करना बिल्कुल ना भूलें. साथ ही याद रहे सेविंग दोनों की सैलरी में हो. कम से कम आप दोनों की सैलरी का 40% सेव होना बेहद जरूरी हैं. क्योंकि यहीं सेविंग आने वाले वक्त में आपके काम आएगी.
4 बातों को अभी कर लें नोट तो 2016 में खर्च नहीं जाएगा आउट ऑफ कंट्रोल
5. पैसों की अहमियत समझें
आज जीवन बिना पैसों के चला पाना बेहद मुश्किल है. इसलिए आप दोनों पैसों की अहमियत को समझें.
शादी से पहले आप भले ही खर्चीले हो. लेकिन शादी के बाद अपने खर्चो पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है.
ऐसा करने से आप दोनों सैलरी का सही मैनेजमेंट कर पाएंगे.