scorecardresearch
 

पैसों से जुड़े दबाव को नौकरीपेशा कपल्स कैसे हैंडल करें

नौकरी करने वाले दंपत्ति के बीच अक्सर इस बात को लेकर मनमुटाव होता है कि घर खर्च और बचत में कौन और कितना सहयोग देगा.

Advertisement
X
पैसों के मामले में प्री-प्लैनिंग अहम होती है
पैसों के मामले में प्री-प्लैनिंग अहम होती है

नौकरी करने वाले दंपति के बीच अकसर इस बात को लेकर मनमुटाव होता है कि घर खर्च और बचत में कौन और कितना सहयोग देगा. अगर नई-नई शादी हुई है, तो मनी मैनेजमेंट और भी जरूरी हो जाता है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पति या पत्नी की जरूरतों और उम्मीदों के बारे में नहीं जानते.

1. ऐसे जोड़े को आपस में मनी मैनेजमेट पर जरूर बात करनी चाहिए. मसलन उनके अपने परिवारों में पैसों का बंटवारा कैसे होता था. यह बातचीत शुरू करने का बढ़िया जरिया हो सकता है.

2. पैसे के मामले में जिम्मेदारियां बांटें. इससे आपकी सोच का भी अंदाजा मिलता है.

3. अगर पैसों के मासले पर कपल्स के बीच बहस छिड़ गई, तो वह बेहद गंभीर रूप ले लेती है.

4. फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लें. अगर आपसी मतभेद या कन्फ्यूजन नहीं खत्म हो रहा तो विशेषज्ञों की राय लेना बेहद जरूरी है. एक अच्छा विशेषज्ञ आपको इंवेस्टमेंट और सेविंग से जुड़ी अहम जानकारी देता है. इससे आपका बोझ भी कम होगा.

 

Advertisement
Advertisement