scorecardresearch
 

क्‍या आप भी 'फाइनेंशियल रोमांस कर रहे हैं?

पैसे से प्‍यार खरीदा नहीं जा सकता, लेकिन एक शोध में सामने आया है कि आपका पैसा रिश्‍ते को बचाकर रखता है. यूके में हर पांच में से एक शख्‍स इसलिए अपने रिश्‍ते को बरकरार रखता हैं क्‍योंकि ब्रेकअप से वह तंगी में घिर जाता है. यही वजह है कि बिना रोमांस के भी कपल्‍स जबरदस्‍ती रिश्‍ते को खींचते हैं.

Advertisement
X
ब्रेकअप के बाद की मुश्किलें
ब्रेकअप के बाद की मुश्किलें

पैसे से प्‍यार खरीदा नहीं जा सकता, लेकिन एक शोध में सामने आया है कि आपका पैसा रिश्‍ते को बचाकर रखता है. यूके में हर पांच में से एक शख्‍स इसलिए अपने रिश्‍ते को बरकरार रखता हैं क्‍योंकि ब्रेकअप से वह तंगी में घिर जाता हैं. यही वजह है कि बिना रोमांस के भी कपल्‍स जबरदस्‍ती रिश्‍ते को खींचते हैं.

एक नए शोध ने इस बात की पुष्टि की है कि 19 प्रतिशत लोग एक समय के बाद रिलेशनशिप में सिर्फ इसलिए रहते हैं ताकि पैसों की तंगी का सामना ना करना पड़े. 19 प्रतिशत यानी 95 लाख लोग इसी सोच के साथ अपने रिश्‍ते को बनाए रखते हैं. एक साथ रहने से बिल, फ्लैट का किराया और दूसरे खर्चों का बंटवारा होता है, लेकिन अलग होने से सारा खर्चा एक ही के सिर पर पड़ जाता है. यही वजह है कि कपल्‍स एक दूसरे के साथ जितना रहना चाहते हैं उससे ज्‍यादा वक्‍त साथ गुजार लेते हैं.

25 और 34 साल के लोग अपने पार्टनर के साथ पैसों के जुड़े हुए हिसाब के लिए साथ रहते हैं. इस उम्र के 31 प्रतिशत लोगों ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने किसी ना किसी समय ऐसा किया है. लंदन में ऐसे कपल्‍स की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है, जो पैसों के कारण अपने रिश्‍ते से जुड़ कर रहते हैं, क्‍योंकि अलग होने से खर्चे बढ़ जाते हैं.

Advertisement

डेब्‍ट एडवाइजरी सेंटर के प्रवक्‍ता लैन विलियम्‍स ने कहा, 'ये शोध हैरान करने वाला रहा क्‍योंकि किसी रिश्‍ते में भावना से ज्‍यादा पैसों की अहमियत चौंकाने वाली बात है. लोग एक रिश्‍ते को इसलिए लंबा खींचते हैं ताकि खर्चों का हिसाब बराबर रहे.' डेब्‍ट एडवाइजरी सेंटर ने पिछले साल खुलासा किया था कि 12 प्रतिशत लोग ब्रेकअप के बाद ऊधार चुकाने के लिए मदद मांगते हैं. यही वजह है कि वह इन मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए फिर किसी रिश्‍ते की तलाश करते हैं.

Advertisement
Advertisement