बतौर हीरो उन्हें याद करने की भले ही कोई बहुत बड़ी वजह हमारे पास न हो लेकिन वो असल जिंदगी में तो हीरो हैं ही. उनकी पत्नी उन्हें परफेक्ट हसबैंड मानती हैं. हालांकि वो सुपर कूल डैड भी हैं लेकिन उन्हें इस नाम से पुकार पाने के लिहाज से उनका बेटा अभी काफी छोटा है.
यूं तो जेनेलिया और रितेश समय-समय पर अपनी और अपनी छोटी सी फैमिली की क्यूट फोटोज शेयर करते ही रहते हैं. लेकिन बिपाशा बसु की शादी में दोनों जिस तरह एक-दूसरे का ख्याल रखते नजर आए, उसे देखकर किसी को भी जलन हो सकती है.
मौका था करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की शादी का. इस मौके पर लगभग पूरा बॉलीवुड उन्हें विश करने पहुंचा हुआ था. भले ही वो दिन बिपाशा और करन के नाम रहा हो लेकिन पार्टी में मौजूद इस क्यूट कपल ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
दोनों को देखकर उनके बीच की ट्यूनिंग साफ पता चल रही थी. पार्टी का एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया को केक खिला रहे हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि शायद प्रेग्नेंट जेनेलिया को कुछ मीठा खाने की क्रेविंग हुई होगी और उन्होंने रितेश से मीठा खिलाने को कहा होगा.From #BipashaKaranWedding this awww so cute couple @Riteishd and @geneliad . pic.twitter.com/5mKIRzH3bW
— Ken Ghosh (@kenghosh) May 1, 2016
डायरेक्टर केन घोष ने ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. रितेश ने भी बिपाशा और करन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.