बॉलीवुड स्टार बिपाशा बसु और करण ग्रोवर कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोलते हुए नजर नहीं आए हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थी कि ये कपल अप्रैल में शादी कर रहे हैं.
आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने बिपाशा और करण की शादी की खबर ट्विटर के जरिए कन्फर्म कर दी हैं. प्रियंका ने लिखा, 'मैं अपनी दोस्त बिपाशा और उसके होने वाले पति करण को दिल से शुभकामनाएं देती हूं.'
I'm truly so happy for my friend @bipsluvurself n her handsome bridegroom to be @Iamksgofficial Ure a golden heart..u deserve so much n more
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 7, 2016
बिपाशा बसु और करण ग्रोवर ने अपनी शादी की तारीख की पुष्टि कर दी है. उनके मुताबिक 30 अप्रैल 2016 को वे शादी करने जा रहे हैं. 28 अप्रैल को मेहंदी की रस्म जुहू स्थित विला 69 में होगी. रिसेप्शन लोअर परेल स्थित होटल में होगा जिसमें नजदीकी रिश्तेदार और दोस्तों को आमंत्रित किया गया है. .
कुछ दिन पहले बॉलीवुड के गलियारे से इस तरह की खबरें आ रही थी कि करण की मां ने बिपाशा को बहू के रूप में अपनाने से इनकार कर दिया था. आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर तीसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे. उनकी पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और दूसरी जेनिफर विंगेट के साथ हुई थी.