अगर आप शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ बेड पर न्यूड सोएं. यह एक शोध से सामने आया है कि एक-दूसरे के साथ न्यूड सोने वाले कपल की जिंदगी ज्यादा खुशहाल होती है.
ब्रिटेन के 1004 लोगों में 57 प्रतिशत लोग जो न्यूड सोते हैं वह 48 प्रतिशत रात को पजामा, 43 प्रतिशत नाइटसूट या गाउन 38 प्रतिशत अन्य कपड़ों में सोने वाले लोगों से ज्यादा खुशहाल हैं.
अमेरिका में किए शोध में सामने आया कि 10 में से 4 लोग न्यूड सोते हैं. 33 साल के स्टीफेन मैककेनसी कहते हैं, 'मैं छह सालों से न्यूड सो रहा हूं और यह कपड़े पहनकर सोने से ज्यादा आरामदायक है. मेरी पत्नी भी यही करती है. ऐसे में आप बिस्तर में ज्यादा रिलैक्स होते हैं. अमेरिका के स्टेफैनी ने कहा, 'एक खुशहाल रिश्ते के बिगड़ने के कई कारण होते हैं, लेकिन बेडरूम के वातावरण में हम नजरअंदाज कर देते हैं. न्यूड सोने से कपल्स के बीच अंतरंगता बढ़ती है और इससे रिश्ते और मजबूत होते हैं.'
इस शोध से यह भी खुलासा हुआ है कि साथ के बेडरूम शिष्टाचार का रिश्तों पर बहुत असर पड़ता है. कई लोग बिस्तर पर बैठकर खाने को नापसंद करते हैं, हम में से 59 प्रतिशत लोग फर्श पर कपड़े धोने को नापसंद करते हैं और 23 प्रतिशत पार्टनर के जुराब पहनकर बिस्तर पर सोने को नापसंद करते हैं.