एक नया रिश्ता शुरू होने का मतलब है बहुत सारा प्यार, अपनापन और इसी के साथ बढ़ने लगाता है मोटापा. एक शोध से सामने आया है कि नए रिश्ते में पड़ते ही महिलाएं मोटी हो जाती हैं.
UKMedix.com द्वारा कराए गए इस शोध में सामने आया है कि एक नए रिश्ते में पड़कर महिलाओं को जो खुशी मिलती है उससे उनका वजन बढ़ने लगता है. इस शोध से सामने आया है कि रिश्ते के पहले साल में महिलाओं का वजन 3.2 किलो बढ़ता है, लेकिन महिलाएं इसे अपने पार्टनर की खराब खान-पान की आदतों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.
एक शोधकर्ता सारा बैले ने बताया, 'आपके वजन बढ़ने के पीछे आपके आपके दिल-दिमाग का बहुत बड़ा हाथ होता है. यह असर महिलाओं पर ज्यादा पड़ता है, जबकि अच्छे रिश्ते में पुरुषों का वजन घटता है.. उन्होंने बताया कि एक अच्छा रिश्ता आपके आत्मविश्वास को तो बढ़ाता है, लेकिन कई लोगों ने ये माना है कि उसका वजन भी तेजी से बढ़ा है.