scorecardresearch
 

जॉर्डन की प्रिंसेस को फाइनेंसर से हुआ प्यार, की सगाई, जानें कौन हैं ये राजकुमारी

अरब देश जॉर्डन की राजकुमारी ईमान बिंत अब्दुल्ला (Princess Iman bint Abdullah of Jordan) की सगाई न्यूयॉर्क के फाइनेंसर जमील अलेक्जेंडर थर्मियोटिस से हुई है. राजकुमारी ईमान कौन हैं? उनकी फैमिली में कौन-कौन है? वे कैसी लाइफ जीती हैं? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Instagram/queenrania and eugeniagaravani)
(Image credit: Instagram/queenrania and eugeniagaravani)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 साल की हैं राजकुमारी ईमान
  • राजकुमारी ईमान फाइनेंसर से कर रही हैं शादी
  • घुड़सवारी का है शौक

दुनिया में कई रॉयल फैमिलीज हैं जिनके प्रिंस-प्रिंसेज काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. हर कोई उनकी लाइफस्टाइल से प्रभावित होता है और उनके बारे में जानना चाहता है. जॉर्डन (अरब देश) की 25 वर्षीय राजकुमारी ईमान (Iman) ने पिछले हफ्ते अपने ब्वॉयफ्रेंड जमील अलेक्जेंडर थर्मियोटिस (Jameel Alexander Thermiotis) से सगाई कर ली है. जॉर्डन के शाही परिवार को हाशमाइट राजवंश के रूप में भी जाना जाता है. राजकुमारी ईमान किंग अब्दुल्ला द्वितीय और रानी रानिया की सबसे बड़ी बेटी हैं. राजकुमारी ईमान कौन हैं? उनकी लाइफस्टाइल क्या है? आइए अब इस बारे में जान लेते हैं.

तीन भाई-बहन हैं ईमान

राजकुमारी ईमान का पूरा नाम ईमान बिंत अब्दुल्ला है. उनका जन्म 27 सितंबर 1996 को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में हुआ था. ईमान के तीन भाई-बहन हैं. भाई क्राउन प्रिंस हुसैन, प्रिंस हाशेम और बहन राजकुमारी सलमा है.

राजकुमारी ईमान और उनके भाई-बहन सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनकी मां क्वीन रानिया अल अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वे अक्सर अपनी फैमिली की फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं. रानी रानिया ने अपनी बेटी की सगाई की फोटो भी शेयर की है. फोटो पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिथा "बधाई हो, मेरी प्यारी ईमान. तुम्हारी मुस्कान हमेशा प्यार का तोहफा रही है जिसे मैंने तुम्हारे जन्म से ही अपने पास रखा है. मैं कामना करती हूं आपकी और जमील की लाइफ खुशियों से भर जाए."

फाइनेंसर से कर रही हैं शादी

Advertisement

SCMP के अनुसार, प्रिंसेस ईमान के मंगेतर का नाम जमील अलेक्जेंडर थर्मियोटिस है जो न्यूयॉर्क में फाइनेंसर हैं. जमील का जन्म वेनेजुएला के कराकस में हुआ था. 28 साल के जमील बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएट हैं और वे ग्रीक फैमिली से आते हैं. जमील अभी बिग एपल में वेंचर कैपिटल फंड में बतौर मैनेजिंग पार्टनर के रूप में काम करते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि दोनों कितने समय से डेट कर रहे थे. 

टॉप महिला एथलीट का ताज मिला

रॉयल प्रिंसेस ईमान को हॉर्स राइडिंग काफी पसंद है. इसके अलावा वे अन्य स्पोर्ट्स में भी इंटरेस्ट रखती हैं. प्रिंसेस ईमान जब 12 साल की थीं तब उन्होंने मिडिल ईस्ट चैंपियनशिप हॉर्स शो में पार्टिसिपेट किया था और दूसरी रैंक हासिल की थी. 2014 में जब ईमान ने ग्रेजुएशन की थी तब उन्हें इंटरनेशनल अकादमी अम्मान से टॉप फीमेल एथलीट का ताज पहनाया गया था.

क्वीन रानिया की तरह बनीं फैशन आइकॉन

राजकुमारी ईमान बेहद स्टाइलिश हैं और वे अपनी मां क्वीन रानिया की तरह फैशन आइकॉन बन गई हैं. वे 2010 में स्वीडन की क्राउन प्रिंसेस विक्टोरिया और प्रिंस डैनियल की शादी में शामिल हुई थीं, जिसमें सबकी निगाहें उन पर ही थीं. अपनी सगाई की फोटो में वे पहले से ही किसी रॉयल ब्राइड की तरह लग रही हैं. उन्हें कई मौकों पर काफी स्टाइलिश ड्रेस में देखा जाता है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे फैशन आइकॉन हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement