किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति विश्वास होना बेहद अहम होता है. अगर हम किसी को डेट कर रहे हैं या किसी के साथ रिश्ते में हैं तो ये बेहद जरूरी है कि हम-दूसरे के प्रति लॉयल रहे. लेकिन आजकल रिश्तों की परिभाषा तेजी से बदल रही है और लगातार ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसमें रिश्ते तार-तार होते नजर आते हैं.
पार्टनर्स रिश्ते में रहते हुए भी किसी नए शख्स की तरफ मुड़ने लगते हैं. डेटिंग ऐप्स के इस जमाने में इस तरह की बातें और आम हो गई हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी पार्टनर को बार-बार धोखा दिया.
क्या है पूरा मामला?
28 वर्षीय एक महिला ने बताया कि यूनिवर्सिटी की पढ़ाई खत्म करने के बाद से ही वो एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है.
उसने बताया, 'सात साल पहले हमारा रिलेशन शुरू हुआ था. जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती थी. वो बेहद अच्छा था और दिखने में भी काफी हैंडसम था. लेकिन एक साल पहले मुझे एहसास हुआ कि हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं है. वो दिन भर फोन पर लगा रहने लगा और अपने फोन को भी छुपाकर रखने लगा. फिर वो देर रात घर आने लगा. वो मुझसे बताता कि किसी मीटिंग की वजह से देर हो गई या कभी कहता कि प्रेजेंटेशन के कारण देर आया.'
महिला ने आगे बताया कि एक बार उसे किसी अंजान का मैसेज आया कि वो अपने पार्टनर का फोन चेक करे. जब महिला ने अपने पार्टनर का फोन चेक किया तो उसे लड़के के फोन में चार डेटिंग ऐप्स मिले. महिला ने अपने पार्टनर के डेटिंग ऐप्स पर दूसरी लड़कियों को किए गए मैसेज पढ़े. पढ़कर उसे पता चला कि वो लड़कियों से कभी मिला नहीं लेकिन सभी से अंतरंग बातें करता है.
अगली सुबह महिला ने जब ये बात अपने पार्टनर से पूछी तो वो उसके सामने गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगते हुए उसने कहा कि वो उसे एक मौका दे.
महिला ने बताया कि अब तक ऐसा चार बार हो चुका है लेकिन उसका पार्टनर बदलने के बजाए बार-बार उसे धोखा दे रहा है. महिला का अब कहना है कि वो इस रिलेशनशिप से निकलना चाहती है और लड़के को अपने घर से बाहर निकाल देना चाहती है. लेकिन फिर उसे बुरा भी लग रहा है क्योंकि उसके पार्टनर का कोई परिवार या कोई दोस्त नहीं है जिसके साथ वो जाकर रह सके. उसे फिक्र है कि वो अगर लड़के को घर से निकाल देती है तो वो कहां रहेगा.
एक्सपर्ट ने दिया ये सुझाव
लड़की की इस समस्या पर एक्सपर्ट का कहना है कि ये फैक्ट है कि बार-बार कहने के बावजूद भी लड़के ने दूसरी लड़कियों से बात करना नहीं छोड़ा. इससे स्पष्ट होता है कि लड़के के मन में अपने पार्टनर को लेकर बिल्कुल भी इज्जत नहीं है और वो खुद को बदलने के लिए तैयार नहीं है.
एक्सपर्ट ने लड़की को सुझाव दिया, 'आप दोनों गिल्ट की वजह से साथ नहीं रह सकते. यही वक्त है आप अपने पार्टनर से कह दीजिए कि रोज-रोज के झूठ से आप तंग आ चुकी हैं. आप उसे बताइए कि दोनों के बीच का रिश्ता खत्म हो चुका है और उसे आपका घर छोड़ना होगा. लेकिन साथ ही उसे 6 महीने या उससे कम का वक्त भी दीजिए जिसमें वो अपने रहने की व्यवस्था कर सके.'
एक्सपर्ट ने लड़की को सलाह दी है कि वो लड़के को लेकर ज्यादा बुरा महसुस न करें. दोनों को रिश्ते से निकलने की जरूरत है. ये लड़के की परेशानी नहीं है कि लड़का कहां रहेगा.