scorecardresearch
 

'स्वच्छंद संबंध' बनाना सेहत के लिए फायदेमंद!

यदि आप हाल में किसी के साथ अंतरंग संबंध बना चुके हैं, तो इसे लेकर कोई ग्लानि पालने की जरूरत नहीं. वैज्ञानिकों का कहना है कि स्वाभाविक रूप से कभी-कभार बनने वाले प्रणय संबंध सेहत के लिए बेहतर होते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यदि आप हाल में किसी के साथ अंतरंग संबंध बना चुके हैं, तो इसे लेकर कोई ग्लानि पालने की जरूरत नहीं. वैज्ञानिकों का कहना है कि स्वाभाविक रूप से कभी-कभार बनने वाले 'प्रणय संबंध' सेहत के लिए बेहतर होते हैं.

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा, 'यदि आप स्वच्छंद संबंध बनाना चाहते हैं, तो जरूर बनाइए. यदि आप नहीं बनाना चाहते हैं, तो नहीं बनाइए.'

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तरह के संबंध का असर इस बात पर निर्भर करता है कि आपके व्यक्तित्व का झुकाव किस तरह का है.

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन के लिए ऐसे विद्यार्थियों का चुनाव किया, जिन्होंने पिछले 12 सप्ताहों के अपने स्वच्छंद संबंधों और उसका अपने जीवन पर साधारण तौर पर होने वाले असर का डायरी में ब्योरा रखा था.

वैज्ञानिकों ने पाया कि जिस समूह के विद्यार्थियों पर स्वच्छंद संबंध बनाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी, उनका जीवन आम तौर पर उस समूह से बेहतर था, जिन्होंने इस तरह के प्रणय संबंधों से परहेज किया था.

इस शोध का ब्योरा शोध पत्र 'साइकॉलजी एंड पर्सनैलिटी' में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement