scorecardresearch
 

लड़कियों की आवाज सुनकर ही उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं लड़के

हाल ही में की गई कुछ रिसर्च के मुताबिक जिनका चेहरा खूबसूरत होता है उनकी आवाज भी आकर्षक होती है. विएना यूनिवर्सिटी ने 24 वर्ष की औसत उम्र की 42 महिलाओं की तस्वीरें लीं और उनकी आवाज भी रिकॉर्ड की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हाल ही में की गई कुछ रिसर्च के मुताबिक जिनका चेहरा खूबसूरत होता है उनकी आवाज भी आकर्षक होती है. विएना यूनिवर्सिटी ने 24 वर्ष की औसत उम्र की 42 महिलाओं की तस्वीरें लीं और उनकी आवाज भी रिकॉर्ड की. जब लड़कों को इस स्टडी में लड़कियों की आकर्षकता पर पॉइन्ट देने को कहा गया, तो उन्होंने जिन तस्वीरों को सराहा था उनकी आवाज भी आकर्षक पता चली.

स्टडी के सह-लेखक मार्कस कॉपेनस्टेनर, जो विएना यूनिवर्सिटी में एक मानवविज्ञानी भी हैं ने कहा कि लड़कियों कि आवाज सुनकर ही लोग उनके चहरे कि सुंदरता का अंदाजा लगा सकते हैं. आकर्षक आवाजें आपको संकेत दे देती हैं कि एक लड़की कैसी दिखती होगी. इसी वजह से अक्सर रेडियो पर बोलने वाली आकर्षक आवाजों वाली लड़कियां अक्सर सुंदर भी होती हैं.

ऐसी ही एक दूसरी शोध में यह भी पता चला कि लड़कियां भी लड़कों कि आवाज पर काफी गौर करती हैं. उन्हें लड़कों की भारी आवाज पसंद होती है क्यूंकि भारी आवाज आमतौर पर बड़े और भारी शरीर से जुड़ी होती है.

Advertisement
Advertisement