अगर आप लव-मैरिज करने वाली हैं तब तो कोई बात ही नहीं है. लेकिन अगर ये तय है कि आपकी शादी अरेंज होने वाली है तो आज नहीं तो कल आपको भी ऐसी ही किसी सिचुएशन से दो-चार होना पड़ सकता है.
अरेंज मैरिज में पहले फोन पर बातचीत होती है फिर लड़के के घरवाले लड़की को देखने की इच्छा जताते हैं. उसके बाद लड़की के घर पर या फिर कहीं बाहर दोनों परिवार के लोग मिलते हैं. शुरुआत में तो दोनों परिवार वाले आपस में ही बातें करते हैं. दूर-दूर के परिचय खोजने की कोशिश करते हैं लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें चमत्कारिक रूप से ये लगने लग जाता है कि लड़की और लड़के को अकेले में बातें करने देना चाहिए.
घरवाले या तो खुद ही उठकर दूसरी जगह चल जाते हैं या फिर लड़के और लड़की को भेज देते हैं. ये स्थिति दोनों के ही लिए थोड़ी असहज होती है. अगर आप लड़की हैं और आने वाले कुछ दिनों में आपको भी कोई लड़का मिलने आने वाला है तो अभी से उसकी तैयारी कर लीजिए. आमतौर पर लड़कियों को समझ नहीं आता है कि वो बात की शुरुआत कैसे करें. ऐसे में ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं:
1. मुझे आपकी टाई का रंग अच्छा लगा...
जाहिर सी बात इस दिन के लिए आप दोनों ही अच्छे कपड़े पहनकर गए होंगे. लेकिन बात की शुरुआत के लिए ऐसा कहना अच्छा रहेगा. इससे उस शख्स को लगेगा कि आपने उसे नोटिस किया.
2. दरअसल, मैं थोड़ा नर्वस हो रही थी...
सामने बैठे शख्स से ऐसा कहने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि सामने बैठकर वो भी ऐसा ही फील कर रहा होगा. आपका ऐसा कहना उसे भी मोटिवेट करेगा.
3. अच्छा आप दो भाई-बहन है. आपकी बहन कौन से कॉलेज में पढ़ती है?
लड़कों को अच्छा लगता है कि उनकी संभावित पत्नी उनसे उनके घर-परिवार के बारे में पूछे.
4. फिल्मों के बारे में बात करना है सबसे आसान
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो तो आप उससे फिल्मों के बारे में बात कर सकती हैं.
5. पापा बता रहे थे कि आप अगले साल यूके जाने वाले हैं...
लड़के के करियर के बारे में उससे बातें करना भी एक अच्छा विकल्प है.
6. कुछ न समझ आए तो चुपचाप से उसकी पसंद के बारे में पूछ लें
कई बार सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि समझ ही नहीं आता क्या बात करें. ऐसे में आप उससे उसकी पसंद-नापसंद के बारे में पूछ सकती हैं.