scorecardresearch
 

जानें कौन से फूल आपकी मोहब्बत को महका सकते हैं

जानिए कैसे और कौन से फूल आपकी दास्‍तान-ए-मोहब्बत को महका सकते हैं.

Advertisement
X

कितनी भावनाओं को खुद में समेटे रखते हैं फूल. प्यार का इजहार हो या हो मोहब्बत की बात, सबसे पहले फूल ही याद आते हैं. बेशक इसके और भी रंग हैं, लेकिन फूलों से जुड़ा सबसे गहरा रंग है प्यार का. आपके जेहन में भी उनको फूल देने का एहसास हिलोरे मार रहा है लेकिन, हर फूल से जुड़ी होती है एक अलग कहानी. अलग होती है हर फूल की जुबां. और आप अगर उस जुबां को समझते हैं, तो यकीन जानिए आपके दिल की अनकही बातों को लफ्जों की बैसाखी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बिना कहे ही वो समझ जाएंगी वो सारी बातें. जानिए कैसे और कौन से फूल आपकी दास्‍तान-ए-मोहब्बत को महका सकते हैं.

बाजार से यूं ही कोई फूल चुन लेने से बात नहीं बनेगी. बल्कि इससे बनती बात बिगड़ भी सकती है. हर मौके के लिए अलग होते हैं फूल. और अलग होती है उनकी भाषा. एक ही जैसे फूल हर अवसर के लिए सही नहीं होते. फूलों की इस नजाकत और जरूरत को समझने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा जानकार होने की भी जरूरत नहीं. बस जरा सी सोच और समझ आपके इस काम को आसान बना सकती है.

फूल चुनते समय मौके और वक्त की नजाकत को जानना-समझना बहुत जरूरी है. वरना याद रखिए, फूलों के साथ कांटे भी होते हैं-

नई दोस्‍ती की शुरुआत
अपनी भावनाओं को जाहिर कर पाना आसान नहीं होता. खासकर तब जब प्‍यार की नई-नई शुरुआत हुई हो. दिल में भावनाओं का ज्वार-भाटा चल रहा होता है. कभी एक पल में आसमान को छूने लगते हैं जज्‍बात और दूसरे ही पल भीतर ही कहीं दुबक से जाते हैं. अगर ऐसे मौके पर आप अपनी साथी को फूलों का तोहफा देना चाहते हैं, तो गुलाबी, लाल और सुनहरे रंग के फूलों का मेल सही रहेगा. आपका गुलदस्ता जिंदादिल और रंगीन लगना चाहिए.

Advertisement

फूलों से महकाएं दोस्‍ती
फूल किसी को आपकी नजर में उसकी अहमियत भी दर्शाते हैं. आप अपनी दोस्त के लिए गार्डन स्टाइल फूलों का चयन कर सकते हैं. आपकी दोस्त के लिए यह बेहतरीन तोहफा हो सकता है.

रुमानियत में डूबे हैं आप
रोमांस के दौरान किसी महिला को खुश करने के लिए फूलों से बेहतर कोई और तोहफा हो ही नहीं सकता. प्यार और फूलों का गहरा नाता जो है. रिश्‍ता अपने हर चरण पर फूलों के साथ मजबूत होता जाता है. यहां आपके पास काफी विकल्प होते हैं. आप उन्‍हें वो फूल दे सकते है जो वो हमेशा अपनी नजरों के सामने रखना चाहती हों. या फिर उन फूलों के बारे में क्या राय है जो आपकी शादी को महका रहे थे और जिन्हें देखकर उन्‍होंने आपके कान में कहा था, 'देखो कितने खूबसूरत हैं ये फूल' और आप बस इतना ही कह पाए थे, 'तुमसे ज्यादा नहीं.'

Advertisement
Advertisement