scorecardresearch
 

महिलाओं को यौन सुख के लिए कामुक विचार जरूरी

एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि जिन महिलाओं में यौन संबंधों के प्रति ठंडापन हो, उन्हें सेक्‍स के दौरान चरम आनंद तक पहुंचने के लिए अपने जिस्मानी सौंदर्य पर गौर करना चाहिए और कामुक विचारों को मन में लाना चाहिए.

Advertisement
X

एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि जिन महिलाओं में यौन संबंधों के प्रति ठंडापन हो, उन्हें सेक्‍स के दौरान चरम आनंद तक पहुंचने के लिए अपने जिस्मानी सौंदर्य पर गौर करना चाहिए और कामुक विचारों को मन में लाना चाहिए.

शोधकर्ताओं ने पाया है कि रति क्रिया के दौरान कामोत्कर्ष प्राप्त करने वाली महिलाएं कामोत्कर्ष नहीं प्राप्त करने वाली महिलाओं की अपेक्षा कामुक विचारों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करती हैं. यह अध्ययन 18-67 साल की 251 महिलाओं पर किया गया. अध्ययन के दौरान सभी महिलाओं से रति क्रिया के समय उनके विचारों, मनोभावों और स्वभाव के बारे में सवाल पूछे गए.

निष्कर्ष में खुलासा हुआ कि महिलाओं के चरमोत्कर्ष पर न पहुंचने के पीछे कामुक विचारों की कमी थी. यह भी पता चला कि कुछ महिलाएं जिन्हें चरमोत्कर्ष प्राप्त करने में कठिनाई होती है, उनके भीतर यौन संबंध बनाने के दौरान कुछ ऐसे विचार आते हैं, जिनका यौन संबंधों से कोई वास्ता नहीं है.

बेल्जियम के युनिवर्सिटी ऑफ लाउवेन के प्रोफेसर पास्कल डे सूटर ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि महिलाओं में चरमोत्कर्ष का संज्ञानात्मक पहलू इतना महत्वपूर्ण होगा, जैसा निष्कर्ष में दिखा.' सूटर के मुताबिक, शरीर और वजन की चिंता से भी यौन संबंध बनाने के समय महिलाओं का ध्यान भटकता है. यह अध्ययन पत्रिका 'सेक्सोलॉजिज' में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement