कोई लाख छिपाने की कोशिश करे पर पहले प्यार को भूल पाना मुश्किल तो है ही. अगर आपका भी कोई एक्स रहा है तो उसकी याद आने पर आप क्या करती हैं? हो न हो आप उसका फेसबुक अकाउंट या ट्विटर अकाउंट चेक करने बैठ जाती होंगी या फिर उसके किसी नजदीकी को जो आपका भी दोस्त होगा, उसे फोन करके मालूमात लेने की कोशिश करती होंगी.
पर सोचिए आपने अपने एक्स का प्रोफाइल पेज खोला और आपको स्टेटस में गॉट इंगेज्ड दिख जाए तो? निश्चित तौर पर आपका मूड खराब हो जाएगा. आपको ये बात पचाने में कुछ वक्त लगेगा और आप बार-बार उस स्टेटस को पढ़कर कन्फर्म करना शुरू कर देंगी.
यहां हम ऐसी 9 फीलिंग्स के बारे में बता रहे हैं जो ऐसी स्थिति में महिलाएं महसूस करती हैं.
1. शॉक लगना
इससे पहले कि आप कुछ सोच सकें और किसी नतीजे पर पहुंचे सबसे पहले आपको झटका लगता है. आप यकीन नहीं कर पाती हैं कि दुनिया में ऐसा भी करने वाले लोग है. आपका पूरा शरीर सुन्न हो जाता है और आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है.
2. जलन की भावना
जिस लड़की के साथ आपका एक्स इंगेज्ड हुआ है, उसे बिना जाने, बिना मिले आप उससे जलन करने लगती हैं. जलन इस बात की भी होती है कि आप यहां अकेली स्ट्रगल कर रही हैं और उसे याद कर रही हैं तो वहीं आपका एक्स किसी ओर के साथ खुशियां मना रहा है.
3. गुस्सा
आपको गुस्सा आने लगता है कि आपने उस शख्स को अपना वक्त दिया और अब वो आपको छोड़कर किसी और के साथ है. गुस्सा इस बात पर भी आता है कि हो न हो आपको छोड़कर जाना उसकी सोची-समझी चाल रही होगी.
4. राहत की सांस लेना
एक बार आपके मन से जलन और गुस्से का भाव निकल जाता है तो आप शांत हो जाती हैं. एक गहरी सांस लेकर ये सोचने लगती हैं कि चलो वो अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते .
5. खुश दिखने का नाटक करना, जोर-जोर से हंसना
भले ही आप अपना गुस्सा और जलन निकाल चुकी हों लेकिन दिल में दर्द तो रहता ही है. पर दुखी दिखना आपको कायरों की निशानी लगती है और आप कोशिश करती है कि हर हाल में खुश दिखें. इसके लिए आप जोर-जोर से हंसती हैं. छोटी सी बात पर भी ठहाका मारकर हंसने की कोशिश करती हैं.
6. दया की भावना
आपको अपने एक्स की नई गर्लफ्रेंड के लिए दया आने लगती है. आप परोपकार की भावना से भर उठती हैं और सोचती हैं कि बेचारी लड़की किसके चक्कर में फंस गई. वो ये नहीं जानती है कि ये शख्स कितना बुरा और झूठा है.
7. तरह-तरह की बातें सोचना
आप अपने एक्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड को लेकर अजीब-अजीब सी बातें सोचने लगती हैं. आपके दिमाग में हर वक्त यही चलता रहता है कि दोनों साथ होंगे, खुश होंगे. उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा होगा और प्यार भरी बातें कर रहे होंगे.
8. तस्वीरें देखकर खुद से तुलना करना
अगर आपके एक्स ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ अपनी कुछ तस्वीरों शेयर की हैं तो उनकी पड़ताल करना आपका सबसे जरूरी काम बन जाता है. आप इस नई लड़की के नैन-नक्श से लेकर उसके ड्रेसिंग सेंस तक की तुलना अपने से करने लगती हैं. हर तरीके से तुलना कर लेने के बाद आप खुद को यही समझाती हैं कि आप उससे कहीं बेहतर हैं.
9. फोन करके ताने देना
आपसे रहा नहीं जाता है और आप अंत में अपने एक्स को फोन करती हैं और ताने वाले लहजे में शादी की तारीख पूछती हैं. अंतिम सवाल होता है कि मुझे शादी में बुलाओगे न.