scorecardresearch
 

पहली मुलाकात में ही लड़की से लड़के ने कर दी अजीबोगरीब डिमांड!

पहली बार डेट पर जाना हर किसी के लिए दिलचस्प अनुभव रहता है. डेट को बेहतरीन बनाने के लिए कपल्स कई तरीके अपनाते हैं लेकिन अमेरिका की एक महिला ने अपनी डेट का अजीबोगरीब अनुभव लोगों के साथ शेयर किया है. महिला ने वीडियो के जरिए अपनी डेट के बारे में लोगों को बताया है.

Advertisement
X
महिला ने अपनी पहली डेट का अनुभव शेयर किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने अपनी पहली डेट का अनुभव शेयर किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला की पहली डेट का अनुभव
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • महिला की आइसक्रीम डेट

पहली डेट पर जाना हर कपल के लिए एक खास अनुभव होता है. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को जानने-समझने और इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. किसी-किसी की पहली डेट बहुत अच्छी होती  तो किसी के लिए ये एक बहुत खराब अनुभव होता है. अमेरिका की एक महिला ने अपनी अजीबोगरीब डेट का अनुभव सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया है. महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मैडी नाम की ये महिला एक डेटिंग वेबसाइट के जरिए एक पुरुष से मिली. पुरुष ने इस महिला से उसे आइसक्रीम डेट पर चलने का ऑफर किया. उसने कहा, 'मेरी कार एक दुकान पर खड़ी है क्या तुम मुझे पिक कर सकती हो?' मैडी ने अपने वीडियो में कहा, 'मुझे ये नहीं करना चाहिए था लेकिन फिर मैंने ये किया.' मैडी ने आगे कहा, 'जब मैं उसके बताए पते पर पहुंची तो वहां एक गाड़ी खड़ी देखी. मैंने उससे कहा कि लगता है ये तुम्हारे रूममेट की कार है तो उसने कहा नहीं ये मेरी ही कार है जिसे मैं सिर्फ वीकेंड पर निकालता हूं. क्योंकि आज वीकेंड नहीं है तो मैं इसे ड्राइव नहीं कर सकता और इसलिए मैंने तुम्हें पिक करने को कहा. हमारे डेट की ये पहली बड़ी अजीब सी बात थी.'

Advertisement

मैडी ने कहा, 'उसे कार में बिठाने के बाद मैंने पूछा कि आइसक्रीम खाने कहां चलना है और उसने मुझे वो जगह बताई और हम जल्द ही वहां पहुंच गए. उस ग्रॉसरी स्टोर पर जाकर जो मैंने देखा, उसे देख कर मेरी आंखें फटी रह गईं. आइसक्रीम डेट के नाम पर उस आदमी ने आधा गैलन आइसक्रीम खरीद लिया. मैंने पूछा कि अब हमें कहां चलना है तो उसने कहा कि अब मेरे अपार्टमेंट चलो. मेरा मन हो रहा था कि मैं चिल्लाते हुए वहां से चली जाऊं पर मैं ऐसा नहीं कर पाई.'

'उसका घर बहुत अच्छे तरीके से व्यवस्थित था. वो किचन से दो प्लेट लेकर आया और आइसक्रीम निकाली और मुझे खाने के लिए चम्मच पकड़ा दी. मैं सब कुछ ये सोच कर करती जा रही थी कि शायद ये डेट किसी मोड़ पर दिलचस्प हो जाए. आइसक्रीम लेकर हम सोफे पर बैठ गए और उसने एक मूवी देखने को लगा दी. अचानक वो मेरे चेहरे के एकदम पास आ गया. उसने पूछा कि क्या वो मेरे पैर का अंगूठा चूम सकता है? मेरे मना करने पर वो जिद करने लगा और कहा कि मुझे ये अच्छा लगेगा इसलिए मुझे इसकी इजाजत उसे देनी चाहिए.'

मैडी ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या प्रतिक्रिया दूं. मैं वहां से तुरंत उठकर बाथरूम की तरफ चली गई लेकिन वो वहां भी मेरे पीछे चला आया. इतना ही नहीं अंदर आकर उसने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया. उसने बाथरूम की लाइट्स भी बंद कर दी और नल खोलते हुए कहा कि उसे पानी का शोर पसंद है. 2-3 मिनट तक हम दोनों वहां खामोशी से खड़े रहे और पानी गिर रहा था. उसके बाद वो अचानक वहां से बाहर चला गया.'

Advertisement

मैडी ने कहा, 'आखिरकार मैंने उससे कहा कि मैं अब और नहीं रुक सकती. उसने कहा कि वो मुझसे दोबारा मिलने का इंतजार करेगा. ये सुनकर मुझे काफी हैरानी हुई. उसके घर से बाहर निकलते हुए मैं काफी हल्का महसूस कर रही थी. मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं मरत-मरते बची हूं. हालांकि, ये बात यहीं नहीं खत्म हुई. उसने अलग-अलग कई नकली डेटिंग प्रोफाइल बनाकर करीब डेढ़ साल तक मेरा पीछा किया. एक गलत आदमी के साथ डेट पर जाने का अनुभव मुझे आज तक डराता है.'

 

 

 

Advertisement
Advertisement