scorecardresearch
 

उन हसीन पलों में न करें ये 9 चीजें

प्यार के हसीन पलों को यादगार कौन नहीं बनाना चाहता. उस दौरान क्या करना चाहिए यह जानना जितना जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण इस बात से वाकिफ रहना भी है कि क्या नहीं किया जाए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

प्यार के हसीन पलों को यादगार कौन नहीं बनाना चाहता. उस दौरान क्या करना चाहिए यह जानना जितना जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण इस बात से वाकिफ रहना भी है कि क्या न किया जाए. उन नाजुक लम्हों में कोई भी गलती मजा किरकिरा कर सकती है. ये हैं वो 9 चीजें जो आपको उन पलों के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

1. चूमने से कैसा परहेज: आप अपने साथी को प्यार करने के दौरान हड़बड़ी में तो नहीं रहते. कई लोग प्यार के उन पलों में अपने साथी को बिल्कुल नहीं चूमते हैं. कई बार आपकी पोजिशन ऐसी होती है कि चूमना मुश्किल हो जाता है तो कई बार लोग चूमने को लय तोड़ने जैसा मानते हैं. चूमना जितना फोरप्ले के दौरान जरूरी है उतना ही लास्ट स्टेज के दौरान भी.

2. छुओ मगर प्यार से: यूं तो लव बाइट , प्यार की एक खूबसूरत निशानी होती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पहले अपने साथी को तैयार कर लें. आपका साथी तैयार न हो और आप उसके जिस्म पर दांत उकेरने लगे तो बहुत संभव है कि उसे आपसे कोफ्त होने लगे या प्यार से ही डर लगने लगे. दोनों ही स्थितियां बुरी हैं.

Advertisement

3. तेरा ध्यान किधर है: कुछ लोग बिल्कुल अर्जुन की तरह एकाग्र होकर इंटरकोर्स करते हैं. आपका साथी ये चाहता है कि उसके जिस्म के हर हिस्से को आप तवज्जो दें. अगर आप सिर्फ एक अंग पर निसार हुए जा रहे हैं तो हो सकता है प्यार के उन नाजुक पलों में आप अचानक से उसे स्वार्थी नजर आने लगें.

4. साथी पर न डालें अपना बोझ: लव मेकिंग के दौरान साथी के बहुत करीब जाने की इच्छा में कुछ भी गलत नहीं है. इस दौरान अगर आप अपने साथी के ऊपर आ जाते हैं तो यह जरूर ध्यान रखें कि शरीर का पूरा वजन उस पर न डाल दें. आपके प्यार के चक्कर में अगर उसको सांस लेने में भी दिक्कत होने लगे तो सच मानिए साथी प्यार से ज्यादा प्राथमिकता जान बचाने को देगा.

5. खासकर मर्दों के लिए: जल्दी का काम अगर शैतान का होता है तो देर कर देने का भी कोई फायदा नहीं है. आप कितनी देर में निढाल होना चाहते हैं इसका फैसला करते वक्त अपने साथी का भी ख्याल रखें. जल्दी में आप उसे संतुष्ट नहीं कर पाएंगे तो देर तक टिक कर उसे परेशान कर देंगे.

6. बिना बताएं चरम पर पहुंचना: प्यार का तो रिश्ता ही शेयरिंग और केयरिंग से चलता है. यह ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है कि दोनों चरम पर पहुंचे और प्यार की बारिश में बराबर सरोबार हों. इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने साथी को बताएं कि इस खेल के अंजाम पर आप कितनी देर में पहुंचने वाले हैं ताकि वह भी तैयार हो जाए.

Advertisement

7. इतना फिल्मी भी ठीक नहीं: आप उस किस्म की फिल्मों के अगर बहुत शौकीन हैं और उनमें दिखाए गए तमाम आसनों को आजमाने की कोशिश करते रहते हैं तो एक बार अपने साथी से पूछ जरूर लीजिए. कही ऐसा न हो आपके ज्यादा नॉटी होने से आपका साथी खफा हो जाए.

8. कुछ तो कहो: प्यार के उन पलों में धीमी आवाज में कुछ मुलायम सी बातें करने में आपका क्या जाता है भला. आपकी लंबी खामोशी माहौल को बोझिल बना सकती है. इस दौरान साथी की थोड़ी सी तारीफ भी जादू सा असर करेगी.

9. मशीनी प्यार: प्यार करने और जिम में कसरत करने में कुछ फर्क तो होना ही चाहिए. अगर आप भी प्यार के दौरान कुछ नया ट्राइ नहीं कर रहे तो बहुत जल्द आपको इससे बोरियत होने लगेगी. यह आप दोनों के लिए बुरी खबर है.

Advertisement
Advertisement