scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'

लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 1/12
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की खूब चर्चा में है. इसके पीछे की वजह है, अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ना. (प्रतीकात्मक तस्वीरें)
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 2/12
दरअसल अमेरिका की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा मेडिसन विदम अपनी प्रॉम ड्रेस को लेकर काफी उत्साहित थी और उसे अपने बॉयफ्रेंड को दिखाना चाहती थी.
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 3/12
इसलिए उसने ड्रेस पहन कर अपनी फोटो अपने बॉयफ्रेंड को भेजी और साथ में लिखा कि "ये पिक्चर ब्लैक एंड वाइट है, क्योंकि इस ड्रेस का कलर एक सरप्राइज है'.
Advertisement
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 4/12
इस पर उसके बॉयफ्रेंड ने जो किया, वह काफी हैरान करने वाला था.
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 5/12
उसके बॉयफ्रेंड ने काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उसे फूहड़ और अश्लील बता दिया. मेडिसन विदम ने जब अपने बॉयफ्रेंड को एहसास दिलाया कि वो उसका अपमान कर रहा है तो उसने अपनी गलती मानने के बजाए उसे स्लट कह दिया.
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 6/12
लड़के ने कहा, 'इस ड्रेस से अंगप्रदर्शन होगा, इसे छोड़ दो, मैं तुम्हें नई ड्रेस दिला दूंगा.'
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 7/12
अपने स्वाभिमान को ठेस लगते देख लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ना बेहतर समझा और रिश्ते को खत्म कर दिया. इसके बाद उसने एक ट्वीट किया..
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 8/12
लड़की ने ट्विटर पर सारे मैसेज के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दिए. उसने कैप्शन में लिखा, - 'आज मैंने एक प्रॉम ड्रेस खरीदी और बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया, बहुत ही हलचल भरा दिन!'
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 9/12

इस घटना को लड़की ने जब से ट्विटर पर साझा किया तब से लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई  है. कुछ लोगों ने इसे लड़की का बोल्ड स्टेप बताया तो कुछ ने लड़के का मजाक उड़ाया.
Advertisement
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 10/12
उसने ट्विटर पर लिखा कि मैं इस ड्रेस को पहनना नहीं छोड़ूंगी और अपने लिए कोई नया लड़का ढूंढ लूंगी. विदम के इस ट्वीट को अब तक 44,000 लोग रीट्वीट और 249,000 लोग लाइक कर चुके हैं. तो वहीं कमेंट्स करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है.
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 11/12
विदम को एक व्यक्ति ने लिखा कि मुझे तुम पर गर्व है कि तुमने अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया. विदम बताती हैं कि वो सोशल मीडिया पर मिल रही ऐसी प्रतिक्रिया से हैरान हैं.उनका कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ये वाकया सिर्फ इसलिए साझा किया था ताकि वो उस शख्स की असलियत सबके सामने ला सके, वो लोगों को बता सके कि वो कितना मतलबी और संकीर्ण मानसिकता का है.
लड़की ने BF को भेजी नई ड्रेस में तस्वीर, हो गया 'कांड'
  • 12/12
लोग लड़की के कदम की बहुत तारीफ कर रहे हैं और बॉयफ्रेंड पर फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम ऐसी क्वीन को प्यार करते हैं जिसे अपनी कीमत पता है. आप इससे ज्यादा डिजर्व करती हैं.
Advertisement
Advertisement