scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

शिखर धवन करेंगे दूसरी शादी, इस खूबी पर फिदा हुई आयरलैंड की सोफी, देखें दोनों की PHOTOS

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 1/8

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन दूसरी शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर फरवरी के तीसरे हफ्ते में शादी कर सकते हैं जो दिल्ली-एनसीआर में होगी. शिखर की पहली शादी आएशा मुखर्जी से हुई थी जिनसे उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है. लेकिन दोनों का 2023 में तलाक हो गया था.

शिखर दूसरी शादी अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Sophie Shine) से करने जा रहे हैं जिनके साथ वह 1 साल से रिलेशनशिप में हैं. अब ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि सोफी शाइन कौन हैं, क्या करती हैं और शिखर से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई और दोनों में प्यार कैसे हुआ. तो आइए इस बारे में जानते हैं.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 2/8

कौन हैं सोफी?

आयरलैंड की रहने वाली सोफी का जन्म 1990 में हुआ था. वह अभी शिखर धवन फाउंडेशन की हेड हैं और यूएई में रहती हैं. जुलाई 2025 में उन्होंने ग्रुप के सीईओ का पदभार संभालना शुरू किया था.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 3/8

सोफी की पढ़ाई

सोफी ने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और मार्च 2025 तक अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया.

इसके अलावा सोफी ने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की भी डिग्री हासिल की है. उनका प्रोफेशनल एक्सपीरियंस काफी अच्छा है. उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम किया है.

Photo: Instagram/Sophie Shine

 

Advertisement
Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 4/8

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सोफी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.43 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. पिछले कुछ महीनों से वह रेगुलर सोशल मीडिया पर शिखर के साथ अपनी लाइफ की फोटोज शेयर कर रही हैं.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 5/8

सोफी शाइन और शिखर धवन लव स्टोरी

जून 2025 में सोफी ने इंस्टाग्राम पर शिखर के साथ अपने रिश्ते की ऑफिशिअल अनाउंसमेंट की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि दोनों की पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्तरां में हुई थी जो उनके लिए काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा था.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 6/8

शिखर की आंखें आई पसंद

सोफी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था, शिखर की शरारती आंखें (Mischievous eyes) उन्हें काफी अट्रैक्टिव लगती थीं और यहीं से उनकी बात आगे बढ़नी शुरू हो गई थी.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 7/8

2023 में पहली बार सामना!

जानकारी के मुताबिक, शिखर ने 13 जून 2023 को पहली बार सोफी की इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था. बस इसके बाद से ही दोनों में बातचीत शुरू हुई थी.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Sophie Shine and Shikhar Dhawan's love story
  • 8/8

2024 में आई चर्चा में

यह कपल पहली बार 2024 के आईपीएल सीजन के दौरान सुर्खियों में आया था क्योंकि उस उस समय सोफी पंजाब किंग्स के मैच के दौरान शिखर के साथ स्टेडियम गई थीं. उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी शिखर के साथ स्टैंड में देखा गया था.

Photo: Instagram/Sophie Shine

Advertisement
Advertisement