scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

सर्दियों की मोटी-मोटी Puffer Jackets को Dry Clean कराने का झंझट खत्म! इस ट्रिक से घर पर आसानी से होगी साफ

Puffer Jackets (Photo: ITG)
  • 1/8

सर्दियों में गरम-गरम कपड़े पहनना सबको पसंद होता है. स्वेटर्स..जैकेट्स और कोट्स ना केवल गर्माहट देते हैं, बल्कि आपके शरीर को ठंड के मौसम में होने वाले इंफेक्शंस से भी बचाते हैं. ये पहनने में तो बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन ये इन्हें साफ करना आसान नहीं होता है.

(Photo: ITG)

Puffer Jackets (Photo: Pexels)
  • 2/8

पफ जैकेट, दस्ताने और स्कार्फ अक्सर गंदे होकर अलमारी में सालभर पड़े रहते हैं. ज्यादातर लोग इन्हें सर्दियों की शुरुआत में और गर्मियों की दस्तक से पहले जब इन्हें वापस रखना होता है तब ड्राय क्लीनर भेजते हैं, जो बहुत महंगा पड़ता है.

(Photo: Pexels)

Puffer Jackets (Photo: Pexels)
  • 3/8

हालांकि, अच्छी खबर ये है कि कुछ ट्रिक्स फॉलो करके आप इन मोटी-मोटी पफ जैकेट्स को घर पर ही आसानी से साफ कर सकते हैं. आज हम आपको यही ट्रिक्स बताने वाले हैं.

(Photo: Pexels)

Advertisement
Puffer Jackets (Photo: Pixabay)
  • 4/8

पफर जैकेट कैसे साफ करें
अगर जैकेट पर कोई छोटा दाग है तो सिर्फ वहीं साफ करना काफी है. इसके लिए हल्का, कलरलेस डिटर्जेंट इस्तेमाल करें. 2–3 बूंद डाले और उंगलियों से हल्का रगड़ें. कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

(Photo: Pixabay)

Puffer Jackets (Photo: Pexels)
  • 5/8

मशीन में जैकेट धोना
अधिकतर पफर जैकेट्स मशीन में धोई जा सकती हैं. मशीन में पफ जैकेट्स धोने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने चाहिए:

  • केयर लेबल पढ़ें कि मशीन में धो सकते हैं या नहीं.
  • जैकेट की जेबें खाली करें और जिप बंद करें.

(Photo: Pexels)

Puffer Jackets (Photo: Pexels)
  • 6/8
  • कोल्ड वॉश और जेंटल साइकिल पर हल्का डिटर्जेंट डालें.
  • जैकेट अकेले धोएं, मशीन में ज्यादा सामान न डालें.
  • दो बार रिंस करें/पानी में खंगालें ताकि साबुन पूरी तरह निकल जाए.

(Photo: Pexels)

Puffer Jackets (Photo: Pexels)
  • 7/8

जैकेट सुखाने का तरीका
जैकेट सुखाना बहुत जरूरी है, ताकि वो फूली हुई और सॉफ्ट रहे.

  • मशीन ड्राय: लो टेंपरेचर पर ड्राय करें. 2–3 ड्रायर बॉल या साफ टेनिस बॉल डालें, ताकि फिलिंग की गांठें खुल जाएं. बीच-बीच में जैकेट हिला दें.
  • एयर ड्राय: जैकेट को अच्छे से लटकाएं और बीच-बीच में हिला दें, ताकि ये फुली बनी रहे.

(Photo: Pexels)

Puffer Jacket  (Photo: Pexels)
  • 8/8

दस्ताने और स्कार्फ कैसे साफ करें
सर्दियों के एक्सेसरीज भी आसानी से साफ हो सकते हैं.

  • केयर लेबल पढ़ें.
  • अगर मशीन वॉश हों तो मेश बैग में डालें.
  • जेंटल साइकिल और कोल्ड वॉश में धोएं.
  • सुखाने के लिए: लो टेंप ड्राय करें या हवादार जगह पर लटका दें.

 (Photo: Pexels)

Advertisement
Advertisement