सर्दियों में गरम-गरम कपड़े पहनना सबको पसंद होता है. स्वेटर्स..जैकेट्स और कोट्स ना केवल गर्माहट देते हैं, बल्कि आपके शरीर को ठंड के मौसम में होने वाले इंफेक्शंस से भी बचाते हैं. ये पहनने में तो बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन ये इन्हें साफ करना आसान नहीं होता है.
(Photo: ITG)
पफ जैकेट, दस्ताने और स्कार्फ अक्सर गंदे होकर अलमारी में सालभर पड़े रहते हैं. ज्यादातर लोग इन्हें सर्दियों की शुरुआत में और गर्मियों की दस्तक से पहले जब इन्हें वापस रखना होता है तब ड्राय क्लीनर भेजते हैं, जो बहुत महंगा पड़ता है.
(Photo: Pexels)
हालांकि, अच्छी खबर ये है कि कुछ ट्रिक्स फॉलो करके आप इन मोटी-मोटी पफ जैकेट्स को घर पर ही आसानी से साफ कर सकते हैं. आज हम आपको यही ट्रिक्स बताने वाले हैं.
(Photo: Pexels)
पफर जैकेट कैसे साफ करें
अगर जैकेट पर कोई छोटा दाग है तो सिर्फ वहीं साफ करना काफी है. इसके लिए हल्का, कलरलेस डिटर्जेंट इस्तेमाल करें. 2–3 बूंद डाले और उंगलियों से हल्का रगड़ें. कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
(Photo: Pixabay)
मशीन में जैकेट धोना
अधिकतर पफर जैकेट्स मशीन में धोई जा सकती हैं. मशीन में पफ जैकेट्स धोने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने चाहिए:
(Photo: Pexels)
(Photo: Pexels)
जैकेट सुखाने का तरीका
जैकेट सुखाना बहुत जरूरी है, ताकि वो फूली हुई और सॉफ्ट रहे.
(Photo: Pexels)