scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं

ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 1/9
शायद आप नहीं जानते कि आपकी जिंदगी में बॉडी लैंग्वेज कितना महत्वपूर्ण किरदार निभाता है. आपके शब्द आपकी बात कहने के लिए जितने जरूरी होते हैं उससे कहीं ज्यादा काम आपकी बॉडी लैंग्वेज करती है. हर लड़की अपने होने वाले पार्टनर को उसकी बॉडी लैंग्वेज से जरूर परखती है.
ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 2/9
आपको शायद अंदाजा ना हो लेकिन लुक्स से ज्यादा आपका व्यक्तित्व मायने रखता है. हर लड़की पुरुषों की इन बातों पर जरूर गौर करती है.
ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 3/9
1. नजरें मिला कर बात करें- 
अगर आप किसी महिला से बात कर रहे हैं तो उसकी बात खत्म होने तक उसकी तरफ देखें. हमेशा किसी भी महिला से आंखों से आंख मिलाकर बात करनी चाहिए. अगर आप बात करते वक्त इधर-उधर देखते हैं, तो ये दर्शाता है कि आपको महिला से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 4/9
2. बॉडी लैंग्वेज-
किसी भी लड़की से बात करते वक्त अपनी बॉडी लैंग्वेज का ध्यान जरूर रखें. लड़कियां उन लड़कों से ज्यादा इंप्रेस होती हैं जो अपनी बॉडी लैंग्वेज से कॉन्फिडेंट लगते हैं. 

ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 5/9
3. कंधे झुके ना रहें-
आपके कंधे भी आपके बारे में बहुत कुछ दर्शाते हैं. अगर आपके कंधे झुके रहेंगे तो आप थके हुए, बोर और डरे हुए लगेंगे और डरे और बोर लोगों से लड़कियां कभी प्रभावित नहीं होती. इसलिए किसी भी लड़की से मिलते वक्त ध्यान रहे कि आपके कंधों की पोजीशन क्या है.

ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 6/9
4. आईब्रोज का ध्यान रखें-
शायद आप नहीं जानते लेकिन बहुत सी महिलाएं आपको आपकी आईब्रोज के हाव-भाव से परख लेती हैं. इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि आपके आईब्रोज के हाव-भाव सही रहें, उसका कोई गलत अर्थ ना निकले. अगर बातों के दौरान आप अपनी आईब्रो तान लेते हैं, तो ये आपका गुस्सैल होना दर्शाता है. तो वहीं अगर आप आईब्रो बिल्कुल नीचे कर लेते हैं तो ये दर्शाता है
कि आप बोर हो रहे हैं. 
ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 7/9
5. जबरदस्ती ना हंसे-
अक्सर पुरुष अपनी फीमेल पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए जबरदस्ती हंसते हैं. लेकिन बेवजह हंसना अक्सर आपके पार्टनर को इंप्रेस नहीं डिप्रेस कर देता है.

ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 8/9
7-किसी भी लड़की को वो लड़का बहुत पसंद होता है जो अपनी आंखों से ही सारी बात कह दे. अगर आप किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं तो बीच-बीच में उसकी आंखों में देखते रहें. कहा जाता है कि आंखे दिल की जुबान होती हैं और आपकी आंखें आपके पार्टनर को इंप्रेस करने का काम बखूबी जानती हैं.
ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
  • 9/9
6. गलत इशारे ना करें-
किसी भी लड़की से मिलते वक्त ऐसे कोई भी इशारे ना करें जो आपके पार्टनर को अश्लील लगें. जैसे अपने होंठो पर जुबान रगड़ना. ऐसी कोई भी हरकत आपके पार्टनर पर गलत प्रभाव डाल सकती है और आपका काम बनने से पहले ही बिगड़ सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement