scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड

पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड
  • 1/6
दुनिया के सबसे उम्रदराज शरीर से जुड़े दो जुड़वा भाइयों का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. रॉनी और डॉनी गेलयन का जन्म 28 अक्टूबर, 1951 को हुआ था. दोनों ने ओहियो (अमेरिका) के अस्पताल में आखिरी सांस ली. डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है.

credit: AP
पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड
  • 2/6
साल 2014 में ही दोनों ने 63 वर्ष की उम्र में सबसे अधिक समय तक जुड़े रहकर जीवित रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिकी मूल के ही चेंग और एंग बंकर के नाम था. दोनों का शरीर बचपन से ही पेट के हिस्से से चिपका हुआ था.

credit: Getty Images
पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड
  • 3/6
रॉनी और डॉनी के एक और भाई जिम गेलयन ने बताया था कि दुनिया की सबसे उम्रदराज चिपकी हुई जोड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करने से पहले दोनों काफी उत्साहित थे. यह कीर्तिमान स्थापित करने के बाद उन्होंने कहा था वे हमेशा इस सपने को सच होते देखना चाहते थे.

credit: Getty Images
Advertisement
पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड
  • 4/6
पेट की जगह से चिपकने के कारण दोनों के शरीर में एक ही लोवर डायजेस्टिव ट्रैक्ट और मलाशय था. जबकि दोनों के सीने में हृदय अलग थे. दोनों के हाथ और पैर भी बिल्कुल सामान्य इंसान की तरह ही थे.

credit: Ronnie Donnie Galyon FB
पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड
  • 5/6
दोनों की देखभाल उनका भाई जिम और उसकी पत्नी ही करते थे. साल 2014 में दोनों भाइयों ने कार्निवल साइड शो में भी हिस्सा लिया था, जहां वे सबके लिए आकर्षण का केंद्र बन गए थे. इसमें कमाया हुआ पैसा उन्होंने अपने बाकी 9 भाई-बहनों की मदद में लगा दिया.
पेट से जुड़े भाइयों की मौत, दुनिया में सबसे ज्यादा जीने का था रिकॉर्ड
  • 6/6
मनोरंजन की दुनिया से दोनों ने साल 1991 में ही अलग हो गए थे और तकरीबन 20 सालों तक परिवार से अलग ही रहे. साल 2010 में सेहत संबंधी समस्याओं के चलते दोनों एक बार फिर परिवार से जुड़े.
Advertisement
Advertisement