50 प्रतिशत तक गिरो होटेल्स के रेट-
भारत, इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों ने भी श्रीलंका के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी जिसमें खूबसूरत समुद्री बीच, बुद्ध के प्राचीन मंदिर और आकर्षक हिल्स की वजह से उसे 2019 का टॉप डेस्टिनेशन प्लेस माना गया था. पर्यटकों को वापस अपनी समुद्री बीच पर बुलाने के लिए लग्जरी होटलों ने अपने रेट 50 प्रतिशत तक गिरा दिए हैं.