scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान

सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 1/10
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का ब्राइडल लुक देखने के बाद आज हर दुल्हन सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइनर लंहगा पहनने की ख्वाहिश रखती है. सब्यसाची ने दीपिका, प्रियंका से लेकर अनुष्का तक के लंहगे डिजाइन किए हैं जिनकी बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड है. सब्यसाची के ऑरिजनल लहंगे की कीमत करीब 35 लाख रुपये है. लेकिन इतना महंगा लंहगा पहनना हर किसी के बजट में नहीं होता.
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 2/10
अगर आप अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा ही पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको 35 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के चांदनी चौक में आपको कम कीमत में भी हू-ब-हू ऐसे लहंगे मिल जाएंगे. ये लहंगे किसी भी बड़े डिजाइनर लहंगे की कॉपी होते हैं, लेकिन बारीकी से देखने पर भी आपको इनमें फर्क नहीं नजर आएगा.
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 3/10
दिल्ली के इस बाजार में सब्यसाची स्पेशल लहंगा आपको करीब एक लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगा. मोल-भाव करने के बाद आप इस लहंगे को थोड़ा कम में भी खरीद सकती हैं.
Advertisement
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 4/10
यहां सब्यसाची के अलाव और भी कई बड़े डिजाइनर्स के लहंगे मौजूद हैं. डिजाइनर अनामिका खन्ना के असली लंहगे की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. लेकिन इस बाजार में आपको ये करीब 60 हजार रुपये में मिल जाएगा.
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 5/10
एक और बड़े डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए लहंगे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है. चांदनी चौक में आपको ये करीब 20 हजार रुपये में मिल जाएगा.
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 6/10
नीता लुल्ला के जिस ब्राइडल लहंगे की कीमत 18 लाख रुपये है. वो आप यहां से करीब 40 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 7/10
तरुण तिहिलियानी के ब्राइडल लहंगे की कीमत करीब 30 लाख रुपये है. चांदनी चौक से बिल्कुल ऐसा ही लहंगा 90 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 8/10
अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप शांतनु और निखिल स्पेशल ब्राइडल लहंगा भी देख सकती हैं. इसकी कीमत करीब 12-13 लाख रुपये है, लेकिन इस बाजार में करीब 90 हजार में इसे खरीदा जा सकता है. लहंगे की कारीगरी देखने के बाद इतनी रकम भी आपको ज्यादा नहीं लगेगी.

सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 9/10
डिजाइनर श्याम और भूमिका के डिजाइन किए हुए स्पेशल लहंगे की कीमत 15 लाख यानी करीब एक करोड़ रुपये है. ये लहंगा आपको इस बाजार में 90 हजार में रुपये में मिल जाएगा.
Advertisement
सस्ते में चाहिए सब्यसाची का 'ऑरिजनल' लहंगा? कम दाम में पूरे होंगे अरमान
  • 10/10
अनीता डोंगरे स्पेशल ऑरिजन लहंगे की कीमत करीब 18 लाख रुपये है, जो इस बाजार में आपको आसानी से 65 हजार रुपये में मिल जाएगा.
Advertisement
Advertisement