scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?

आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 1/7
आपने देखा होगा कि आर्मी किसी भी देश की हो लेकिन उसके जवानों के बाल बहुत छोटे होते हैं. इसके पीछे कई सारे कारण हैं. आप भी जान लीजिए.
आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 2/7
सबसे बड़ा कारण है कि युद्ध के दिनों में छोटे बालों की देख-रेख करना बेहद आसान होता है. जवानों के पास बालों में कंघी करने के अलावा और भी बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं.

आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 3/7
छोटे बाल होने एक तरह लोगों को बराबरी का अहसास होता है. सभी लोग एक जैसे नजर आते हैं कोई स्पेशल नहीं.

Advertisement
आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 4/7
छोटे बाल बहुत जल्दी सूख जाते हैं जिससे जवान नहाने के तुरंत बाद तैयार हो जाते हैं. इसके अलावा नदी में उतरना हो या बरसात में किसी ऑपरेशन को अंजाम देना हो. बालों की परवाह किए बगैर जवान हमेशा तैयार रहें.
आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 5/7
जवानों को ऑपरेशन के दौरान एक हेलमेट पहनने को दिया जाता है अगर बाल बड़े होंगे तो वे अपने हेलमेट ठीक से नहीं पहन पाएंगे. इस वजह से भी जवानों को बाल छोटे रखने पड़ते हैं.
आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 6/7
छोटे बालों का फायदा यह भी होता है कि जवानों के सिर में बराबर ठंडक पहुंचती रहती है जिससे विषम परिस्थितियों में भी वे सही फैसला ले सकें.
आखिर क्यों होते हैं आर्मी के जवानों के बाल छोटे?
  • 7/7
वैसे जवान ही नहीं कई लोग जानबूझकर छोटे बाल रखते हैं क्योंकि लोग छोटे बालो में स्मार्ट और शार्प दिखते हैं.

(सभी फोटो स्टोरी प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किए गए हैं.)
Advertisement
Advertisement