आम का मौसम आता है तो हर किसी का जी आम खाने के लिए ललचाता है, लेकिन डायबिटीज वालों को डॉक्टर भी आम खाने से रोक देते हैं. इस वजह से वे डायबिटीज मरीज आम के स्वाद का लुत्फ नहीं उठा पाते. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आम की ऐसी किस्म तैयार की गई है, जिसको शुगर के मरीज भी जी भरकर खा सकते हैं. इससे शुगर लेवल रत्ती भर नहीं बढ़ेगा.