दुनिया की सैर करने और नई जगहों को घूमने से दिमाग को शांति तो मिलती ही है साथ ही हमारा मूड भी फ्रेश और खुशमिजाज रहता है. वैसे तो घूमने-फिरने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां अपने 20s में घूमने का मजा ही कुछ और होता है. जीवन के इस समय में बिताए गए पल आपको सदा याद रहते हैं. दोस्तों के साथ की गई ये ट्रिप कभी नहीं भूलते हैं. हम आपको कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं. जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं और अपने जीवन के उन पलों को यादगार बना सकते हैं. आइए जानें, कौन सी हैं ये जगहें...
सोलंग-
सोलंग में प्रकृति की खूबसूरती के कई अदभुत नजारे देखने को मिलते हैं. ये नजारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. यहां की ट्रिप एडवेंचर से भरपूर होती है. जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है, उनके लिए सोलंग की ट्रिप काफी यादगार हो सकती है. नवंबर से फरवरी तक सोलंग बर्फ की चादर से ढका रहता है. यहां कई एडवेंचर ऐक्टिविटी भी करने का पूरा मौका मिलता है.
कसोल-
अगर आपको कैंपिंग और ट्रैकिंग पसंद है तो बिना देरी किए कसोल घूम आएं. भारत में रहते हुए अगर कसोल नहीं देखा तो क्या देखा. कसोल अपनी खूबसूरती और नेचर के लिए जाना जाता है. कसोल का खीरगंगा ट्रेक, मलना ट्रेक, तोष गांव , रिवर पार्वती घूमने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
औली- इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. औली स्थित हिमालय के पहाड़ स्कीइंग के लिए फेमस हैं. नवंबर से फरवरी के बीच यहां जाने का सबसे अच्छा समय होता है. यहां 3 किमी लंबा स्लोप और 500 मीटर लंबी स्की लिफ्ट है. औली में बहुत से स्की रिजोर्ट भी हैं. नवंबर और दिसंबर में बर्फ से ढका औली बेहद खूबसूरत दिखता है.
मेघालय -
अगर आपको हरियाली, पहाड़, झरने पसंद हैं और नेचर के बीच रहकर सुकून के पल गुजारना चाहते हैं तो मेघालय आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. यहां घूमने की कई एडवेंचर्स जगहें हैं. यहां सेवन सिस्टर फॉल, उमियम लेक, एलीफेंट लेक, स्प्रेड ईगल फॉल, शिलॉंग व्यू प्वाइंट, गारो हिल्स, खासी हिल्स आदि हैं.
मेघालय में पहाड़, पानी, झरने, हरियाली की खूबसूरती का संगम है. इसके अलावा यहां की संस्कृति भी आप सभी का मन अपनी ओर आकर्षित करती है.
कुर्ग-
भारत में घूमने के लिए कूर्ग एक शानदार जगह है. कुर्ग का अब्बे फॉल, बेरा फॉल रिवर,नल्कनाद पैलेस, ब्रह्मागिरी पीक,नामद्रोलिंग मोनेस्टरी, इरुप्पु फॉल और रिवर कावेरी बेहद खूबसूरत हैं.
अंडमान एंड निकोबार-
अगर आप एक एडवेंचर भरी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अंडमान एंड निकोबार आइलैंड घूम आइए. पानी के शौकीन लोगों के लिए यहां की अंडरवाटर लाइफ बेहद रोमांच भरी होती है. आप यहां स्कूबा डाइविंग, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
इसके अलावा यहां का राधानगर बीच, सेल्यूलर जेल नेशनल मेमोरियल, पोर्ट ब्लेयर का राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, चिड़िया टापू और महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क काफी पॉपुलर हैं.
सिक्किम-
सिक्किम, नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार की जाती है. यहां की खूबसूरत वादियों में घूमने का आनंद किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है. सिक्किम में कई खूबसूरत और दिल को मोह लेने वाली जगहें हैं.
लद्दाख-
अगर आप अपनी रोजमर्रा के जिंदगी से बोर हो गए हैं तो लद्दाख घूमना एक अच्छा विकल्प होगा. घूमने के शौकिन लोगों के लिए लद्दाख देखना एक जरूरी जगह है. लद्दाख की जंस्कार वैली, खरदुंग -ला- पास, हेमिस नेशनल पार्क और
स्पीतुक गोम्पा घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं.
श्रीनगर- गर्मी के मैसम में श्रीनगर घूमना एक अच्छा आइडिया है. श्रीनगर में प्राकृतिक के खूबसूरत नजारे देखकर किसी का भी मन खुश हो जाता है. यहां की डल झील, शालीमार बाग, निशात बाग , जामा मस्जिद, जेन-उल-आबिदीन का मकबरा, शंकराचार्य हिल और हजरतबल मस्जिद काफी फेमस है.
अल्मोड़ा-
अल्मोड़ा हिमालय की ऊंची पर्वत पर स्थित है. वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए अलमोरा एक खास जगह है. अलमोरा में बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी, नंदा देवी मंदिर, खगमरा मंदिर और मृग विहार, जू आदि पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगहें हैं.
लोनावाला- मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर आप पुराने किले और गुफाओं को देख सकते हैं. यहां आकर आप वन्य-जीवन का भी आनंद ले सकते हैं.
गोवा-
गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. यहां स्पेंड किया हॉलिडे काफी यादगार होता है. गोवा अपने खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है. दूर-दूर से लोग गोवा के बीच और यहां की नाइटलाइफ का लुत्फ उठाने आते हैं. गोवा में कलंगूट बीच, अंजुना बीच , फोर्ट अगुआडा, चर्च, दूधसागर वाटरफॉल, बोडगेश्वर मंदिर, सेंट जेवियर चर्च और ग्रांड आइलैंड पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं.
केरल-
भारत के मालाबार कोस्ट पर स्थित केरल एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. केरल को ईश्वर का अपना देश (गॉड्स ओन कंट्री) भी कहा जाता है. केरल अपने बीच के लिए जाना जाता है. केरल के एलेप्पी, मुन्नर, वयानंद, कुमाराकोम, कोवालम बीच, बेकल किला, वरकला बीच, कोजीकोड और तेक्कडी लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं.
दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग अपनी चाय, हिल और वहां चलने वाली ट्रेन के लिए मशहूर है. यहां से 58 किलोमीटर की दूरी पर कलिम्पोंग स्थित है. ये शहर दार्जिलिंग की तरह खूबसूरत तो है ही साथ ही यहां भीड़-भाड़ भी कम है.
मुंबई-
मुंबई एक ऐसा शहर है जहां रात भी दिन की तरह होती है. मुंबई की नाइटलाइट काफी मशहूर है. मुंबई में घूमने की कई जगहें मौजूद हैं. जिसमें गेट वे ऑफ इंडिया, एलिफेंट केव एंड आइलैंड, हाजी अली दरगाह, एस्सेल वर्ल्ड, सिद्धिविनायक मंदिर,कन्हेरी गुफा, कमला नेहरू पार्क,राजाबाई क्लॉक टावर, वर्ली फोर्ट, मरीन ड्राइव और नेहरु प्लेनेटोरियम जैसी शानदार जगहें हैं.
आगरा-
प्यार में डूबे लोगों के लिए आगरा से बेहतर घूमने की जगह कोई हो ही नहीं सकती है. आगरा में मौजूद ताजमहल सच्चे प्यार की एक खूबसूरत मिसाल है. ताज महल के अलावा आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, जामा मस्जिद, अकबर का मकबरा, गुरु का ताल, मोती मस्जिद. दिल्ली गेट, अमर सिंह गेट, सिकंदरा और कांच महल आदि घूमने के लिए शानदार जगहें हैं.
चेरापूंजी-
यह दुनिया की दूसरी सबसे नम जगह है. चेरापूंजी शिलोंग से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर है. चेरापूंजी का मतलब 'लैंड ऑफ ऑरेंज' होता है. इसे सोहरा भी कहा जाता है. चेरापूंजी करीबन 1484 की ऊंचाई पर स्थित है.
चेरापूंजी में रात के समय में अक्सर यहां बारिश होती है. बारिश के अलावा ये जगह अपने पुलों के लिए भी काफी मशहूर है.
तारकर्ली- अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं, मगर एडवेंचर पसंद करते हैं तो मुम्बई से महज 546 किलोमीटर दूर तारकर्ली आपके लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. खूबसूरत समुद्र का किनारा और रोमांटिक हाउसबोट आपको बहुत अच्छे लगेंगे. यहां का सीफूड भी बेहद खास है. ये पूरा क्षेत्र बहुत ऐतिहासिक है, इसलिए एडवेंचर के साथ-साथ आपको इतिहास जानने का मौका भी मिलेगा.
शिमला-
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला किसी पहचान का मोहताज नहीं है. हो सकता है यहां आप पहले भी घूमने गए हो. लेकिन ये शहर इतना खूबसूरत है कि आप यहां कितनी भी बार जाएं ये आपको हर बार नए नजारों का अनुभव कराएगा. शिमला की ठंडी वादियां, पहाड़ और बर्फ सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
कलकत्ता-
कलकत्ता को 'सिटी ऑफ जॉय' भी कहा जाता है. कलकत्ता घूमने के लिए दुर्गा पूजा का समय सबसे अच्छा होता है. इस शहर में आप इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कालीघाट काली मंदिर, ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम आदि जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.
बनारस-
अगर आप भगवान के दर्शन करने के साथ घूमना भी चाह रहे हैं तो बनारस घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जगहों को घूमने से मन को काफी शांति मिलती है.
जब भी बनारस जाएं तो अस्सी घाट, मनमंदिर घाट, मणिकर्णिका घाट, दुर्गा मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन जरूर करें.
दिल्ली-
भारत में रहकर भारत की राजधानी दिल्ली नहीं देखी तो क्या देखा. दिल्ली अपने शानदार खाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां कई ऐतिहासिक ईमारते भी हैं. कुछ लोग दिल्ली में रहकर भी यहां की कई जगहों से अंजान रहते हैं. अगर आप दिल्ली की सेर करने की सोच रहे हैं तो इंडिया गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, लोटस टेंपल, चांदनी चौक, निजामुद्दीन दरगाह, गुरुद्वारा बंगला साहिब, अक्षरधाम आदि जगहों की सेर जरूर करें.
अमृतसर-
पंजाब में स्थित अमृतसर पाकिस्तान बोर्डर से लगभग 28 किलोमिटर की दूरी पर है. अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल पर्यटकों की पहली पसंद है. इसके अलावा दुख भंजनी बेरी, महाराजा रणजीत सिंह म्यूज़ियम, जलियांवाला बाग , गांधी गेट, दुर्गियाना मंदिर आदि के अलावा भी अमृतसर में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जगहें हैं. अमृतसर घूमने का सबसे सही समय अक्तूबर और फरवरी का है. इस दौरान न ज्यादा सर्दी होती है और न ज्यादा गर्मी होती है.
ओडिशा-
ओडिशा भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक राज्य है. ओडिशा अपनी संस्कृति और हिंदू धर्म के प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है. ओडिशा को 'लैंड ऑफ टेंपल' भी कहा जाता है. यहां कई आधुनिक और प्राचीन मंदिर मौजूद हैं. यहां आप जगन्नाथ मंदिर, पुरी, कोणार्क मंदिर, चिल्का लेक, उदयगिरि औरखंडगिरि गुफा, भितरकनिका नेशनल पार्क, पुरी बीच आदि जगहें घूम सकते हैं.
असम-
असम भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित है. अगर आप प्राकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो असम की यात्रा जरूर करें. असम में आप घने जंगल, ब्रह्मपुत्र नदी, बोट राइड को एंजॉय कर सकते हैं.
ऋषिकेश- उत्तराखंड की ठंडी वादियों में बसा ऋषिकेश इतना खूबसूरत है कि हर किसी का मन वहां जाने को करता ही है. यहां पहाड़ियों के बीचों बीच अठखेलियां करती गंगा की लहरें और ठंडी आबोहवा हर किसी का मनमोह लेती हैं. पवित्र स्थान होने के नाते आप कई मंदिरों के दर्शन भी यहां कर सकते हैं. कई सारे घाट, मंदिर यहां की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. रात में मंदिरों में होने वाली आरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
हम्पी-
हम्पी कर्नाटक का एक गाँव है. ये मंदिर का शहर भी कहलाता है. इसे यूनेस्को की तरफ से वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है. आपको यहां कई बड़े मंदिर और उन पर हुई कलाकृतियां खूब आकर्षित करेंगी. बेंगलुरु से हम्पी जाने का किराया मात्र 762 रुपये है, तो वहीं एक रात रुकने का खर्च 1200 रुपये तक आएगा.
बांदीपुर-
कर्नाटक में जाने का सोच रहे हैं तो बांदीपुर के घने जंगलों को जरूर घूम आएं. यहां के घने जंगल पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. बंदीपुर नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए काफी खास है. यहां सभी तरह के जीव देखने को मिलते हैं. इस पार्क को दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हाथियों का निवास स्थान भी माना जाता है.
राजस्थान- राजस्थान का इतिहास, किले, महल और यहां की संस्कृति दुनियाभर में मशहूर है. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जयपुर के साथ जोधपुर, चित्तोरगर्ह, रंथमबोर आदि शहरों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
राजस्थान की राजधानी जयपुर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है. यह 18 नवंबर 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था. यहां घूमने लायक जगह हैं - आमेर का किला, बिरला मंदिर, जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल, जयगढ़ किला है.
नैनीताल-
नैनीताल को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार किया जाता है. नेचर प्रेमियों का यहां आकर मन खुश हो जाता है. वैसे तो नैनीताल की झील पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर है. लेकिन इसके अलावा भी यहां कई दिलकश जगहें हैं. जिसमें गर्नी हाउस, सात ताल झील, गुफा गार्डन,स्नो व्यू प्वाइंट, नैना देवी मंदिर, हनुमान गर्ही और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हैं.