scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें

स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 1/14
प्रेग्नेंसी से ज्यादा कोई और चीज शायद आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है. इस दौरान आपका शरीर कई बड़े बदलावों से होकर गुजर रहा होता है और आपके और आपके बच्चे के लिए विटामिन और पोषक तत्वों की उचित मात्रा लेना बहुत जरूरी हो जाता है.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 2/14
हर मां चाहती है कि उसका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो. अगर आप भी इंटेलिजेंट और तेज दिमाग वाला बच्चा चाहती हैं तो आपको प्रेग्नेंसी के समय में ही इस बात का खास ख्याल रखना होगा.

स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 3/14
कुछ शोधों के मुताबिक भ्रूण का मस्तिष्क कंसीव करने के 3 हफ्ते बाद ही बनना शुरू हो जाता है और आप जो खाना खाते हैं, उससे भ्रूण के दिमाग के विकास पर बहुत असर पड़ता है. प्रेग्नेंसी के 24वें हफ्ते से लेकर 42वें हफ्ते तक बच्चे के दिमाग में तेजी से बदलाव होते हैं जबकि 34वें हफ्ते से दिमाग में महत्वपूर्ण विकास होने लगता है.

Advertisement
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 4/14

मस्तिष्क के विकास के लिए कई सारे पोषक तत्वों को लेना जरूरी होता है इसलिए आप जितनी हेल्दी डाइट ले सकती हैं, लें. एक्सपर्ट्स की मानें तो खानपान में कई चीजों को शामिल करने से बच्चों का दिमाग अच्छी तरह विकसित होता है. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या खाना चाहिए....
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 5/14
1-सैडाइन (खाई जाने वाली एक प्रकार की छोटी समुद्री मछली)


सैडाइन (फिश) DHA (डोकोसाहेक्सानोइक एसिड) का अच्छा स्त्रोत है. बता दें कि DHA भ्रूण के मस्तिष्क के विकास में अहम भूमिका अदा करता है. सैडाइन्स में मर्करी या पारा होने की संभावना बहुत कम रहती है और ये विटामिन डी का बहुत अच्छा स्त्रोत होती हैं. जबकि बाकी मछलियों में मर्करी की मात्रा अधिक होती है जो प्रेग्नेंसी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
प्रेग्नेंट महिलाओं को हर सप्ताह कम से कम फिश के दो हिस्से खाने चाहिए जिसमें से एक ऑयली होना चाहिए. फिश को या तो पैन फ्राई कर लें या ग्रिल करके खाएं.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 6/14
2-पालक-सुपर न्यूट्रिएंट: फोलेट-

नए डीएनए के बनने के लिए जरूरी फोलेट पालक में भरपूर मात्रा में होता है. इसके एंटीऑक्सिडेंट भी बच्चे के मस्तिष्क के ऊतकों को क्षति पहुंचने से बचाते हैं.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 7/14
3-अंडे- कोलीन
अंडे प्रोटीन और आयरन का बढ़िया स्त्रोत होते हैं जो मस्तिष्क को विकसित करने में भूमिका अदा करता है. इनमें मौजूद कोलीन की उच्च मात्रा याद्दाश्त और सीखने की क्षमता को विकसित करती है.

स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 8/14
गर्भवती महिलाओं को अंडा खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, सेलेनियम, जिंक, विटामिन A, D और कुछ मात्रा में B कॉम्प्लेक्स भी पाया जाता है जो शरीर की सभी जरूरतों को पूरा करने का सबसे बेहतर सुपर फूड है. ये बात कई स्टडी में भी सामने आ चुकी है कि गर्भावस्था के दौरान अंडा खाने से बच्चे का दिमाग तेज होता है.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 9/14
4-पीनट्स- विटामिन E से भरपूर-

प्रेग्नेंसी के दौरान पीनट्स सबसे अच्छा स्नैक्स है. प्रोटीन से भरपूर, नियासिन, फोलेट मौजूद होता है. विटामिन E की उच्च मात्रा DHA की मदद करता है और ब्रेन सेल मेम्ब्रेन्स की भी सुरक्षा करता है. बिना नमक के रोस्टेड या प्राकृतिक पीनट्स खाएं.
Advertisement
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 10/14
5-कद्दू के बीजे- जिंक-
कद्दू या पंपकिन के बीजे जिंक का शानदार स्त्रोत है जो मष्तिष्क की संरचना बनाने में अहम भूमिका अदा करता है. इसके अलावा मष्तिष्क के उन भागों को भी सक्रिय बनाता है जो सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का काम करते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान जिंक की 7 mg मात्रा जरूरी है. रोस्ट किए हुए बिना छीले हुए बीजे खाएं.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 11/14
6-योगर्ट-
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रेग्नेंट महिलाओं को सावधान किया है कि आयोडीन की कमी कई मानसिक बीमारियों की वजह बन सकती है. योगर्ट आयोडीन का सबसे बढ़िया स्त्रोत है. ग्रीक योगर्ट में ज्यादा प्रोटीन होती है. आयोडीन की 140 mg मात्रा लेने का परामर्श दिया जाता है.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 12/14
7-बीन्स और दालें-
अगर आप मीट खाने के शौकीन नहीं है तो बीन्स और लेंटिल्स प्रोटीन और आयरन का महत्वपूर्ण स्त्रोत है. इसके अलावा फोलेट, फाइबर और कैल्शियम का भी बढ़िया स्त्रोत है. भुनी हुई बीन्स में जिंक भी भरपूर होता है.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 13/14
8-स्वीट पोटैटो-बीटा कौरोटीन

बीटा कैरोटीन को शरीर विटामिन A में तब्दील कर देता है जो बच्चे के सेंट्रल नर्वस सिस्टम के विकास के लिए जरूरी होता है.
स्मार्ट और इंटेलिजेंट बच्चा चाहते हैं तो प्रेग्नेंसी में खाएं ये चीजें
  • 14/14
9-एवाकैडो- मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड-
फैट विकसित हो रहे मष्तिष्क का 60 प्रतिशत भाग बनाता है. एवोकैडोस में ओलेइक एसिड की प्रचुर मात्रा मौजूद होती है जो सेंट्रल नर्स सिस्टम की सुरक्षा करने में मदद करता है.

(हालांकि एक बार अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श कर लें)
Advertisement
Advertisement