दवा पर शोध के लिए कुल मिलाकर 2,104 कोविड-19 के रोगियों को चुना गया था, जिन्हें लगभग 10 दिनों तक रोजाना 6 मिलीग्राम डोज दी गई थी. जबकि 4,321 मरीजों को सामान्य केयर यूनिट में रखा गया था. चार हफ्ते यानी 28 दिन बाद इनके बीच डेथ रेट की तुलना की गई.
Photo: Getty Images