जब शरीर पर किसी वायरस का हमला होता है, तो इम्यून सिस्टम इससे निपटने के लिए टी कोशिकाओं का निर्माण करता है. ये कोशिकाएं ज्यादातर दो स्वरूपों में बनती हैं. एक जो वायरस से बचाने का काम करती है, जिन्हें सहायक कोशिकाएं भी कहा जाता है और दूसरा जो इन्हें मारती हैं, जिन्हें किलर कोशिकाएं भी कहा जाता है.