कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच IIT-भुवनेश्वर और एम्स की एक स्टडी के नतीजे परेशान करने वाले हैं. इस स्टडी में दावा किया गया है कि मॉनसून और सर्दियों के मौसम में तापमान में गिरावट की वजह से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. ये स्टडी IIT-भुवनेश्वर के विनोज वी, गोपीनाथ एन, लैंडू के और एम्स भुवनेश्वर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बिजयिनी बी और बैजयंतिमाला एम द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी.