मॉनसून में लड़कियां अक्सर अपने आउटफिट को लेकर काफी परेशान रहती हैं. चूंकि इस सीजन में आपको फैशन और सेहत दोनों का ख्याल रखना है, इसलिए वॉर्डरोब में ऐसे कपड़ों का होना जरूरी है जो कूल दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हों. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ड्रेसिंग सेंस से आप फैशन टिप्स ले सकते हैं.
बाहर घूमने जाते वक्त इस तरह का वन पीस शॉर्ट ड्रेस आपके लिए इस मौसम में एकदम सही रहेगा. इसे आप आलिया की तरह हाई हील्स के साथ टीमअप कर सकते हैं.
आलिया का यह कलरफुल ड्रेस मानसून में मौसम की रंगत से मेल खाता है. इस तरह का लॉन्ग कट स्लीव सूट भी आप ट्राई कर सकते हैं.
यदि आप दोस्तों संग किसी लंबे ट्रैक पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस तरह का आउटफिट एकदम सही रहेगा. ट्रैकिंग करते वक्त इस तरह के कपड़ों में आपको बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी.
इस मौसम में लोग खांसी-जुकाम के भी जल्दी शिकार हो जाते हैं. इस मौसम आलिया की तरह आप भी घर में खुद का ख्याल रख सकती हैं.