scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन

बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 1/8
भारत में आज 12 तारीख को बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. ईद-उल-फितर के बाद इस्लाम धर्म का यह दूसरा प्रमुख त्योहार है.इस्लामिक मान्यता के अनुसार ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. ईद-उल-जुहा का चांद नजर आते ही इस्लाम धर्म के लोग बकरीद की तैयारियों में जुट जाते हैं.
बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 2/8
इस त्योहार से जुड़ी तैयारियों में सबसे पहला नाम आता है हाथों में रचने वाली मेहंदी का, जी हां किसी भी तीज-त्योहार पर अगर महिलाओं के हाथों में मेहंदी ना रची हो तो उनका श्रृंगार कुछ अधूरा सा लगता है. ऐसे में आपकी खूबसूरती के साथ आपके त्योहार में भी चार चांद लगाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं मेहंदी के कुछ चुनिंदा और लेटेस्ट अरेबिक डिजाइन्स.
बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 3/8
अरेबिक मेहंदी डिजाइन- 
आजकल मेहंदी का ये डिजाइन महिलाओं के बीच काफी फेमस है. खास बात यह है कि इसे लगाना बेहद आसान है. मेहंदी के इस डिजाइन को ज़्यादातर वो लड़कियां या महिलाएं अपने हाथों में लगाती हैं, जिन्हें हाथों में भरा हुआ डिजाइन पसंद नहीं होता है.
Advertisement
बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 4/8
मोटिफ मेहंदी डिजाइन-
मोटिफ मेहंदी डिजाइन देसी और पारंपरिक डिजाइन को पसंद करने वाली महिलाओं की पसंद होता है. इस डिजाइन में ज़्यादातर फूल-पत्ते, मोर या हाथी की तस्वीर बनाई जाती है.

बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 5/8
स्टोन मेहंदी डिजाइन-
वक्त के साथ-साथ मेहंदी लगाने के तरीके में भी काफी बदलाव आएं. सिम्पल मेहंदी की जगह लोगों को आजकल स्टोन मेहंदी  वाले डिजाइन ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इस मेहंदी में न सिर्फ रंग होते हैं, बल्कि खूबसूरत नग भी लगाए जाते हैं.

बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 6/8
पर्ल मेहंदी डिजाइन-
अगर आप ग्लिटर डिजाइन मेहंदी पसंद नहीं करती हैं तो पर्ल डिजाइन वाली मेहंदी आपके लिए बेस्ट है. हाथों में बना साधारण सा फूल और उस पर सजे मोती बेहद खूबसूरत लगता है.

बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 7/8
रंगीन मेहंदी डिजाइन-
अगर आप इस बरकीद पर कुछ हटकर और डिजाइन लगाने की सोच रही हैं तो ये डिजाइन सबसे बेस्ट है. इसमें एक ही तरह के रंग होते थे. आप चाहें तो इसमें ग्लिटर या स्पार्कल का भी उपयोग कर सकती हैं.
बकरीद: हाथों में सजाएं ये खूबसूरत Arabic मेहंदी डिजाइन
  • 8/8
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन-
अगर आप नई दुल्हन हैं तो अपने हाथों पर मेहंदी का इस तरह का कोई डिजाइन लगवाएं. यह डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए हैं, जिन्हें अपने पूरे हाथ पर मेहंदी लगाना पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement