scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम

घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 1/9
किसी भी देश का भविष्य निर्धारित करने में फर्टिलिटी रेट की अहम भूमिका होती है. जनसांख्यिकी विशेषज्ञों के मुताबिक, एक महिला को कम से कम दो बच्चों को जन्म देना चाहिए लेकिन कुछ सांस्कृतिक और आर्थिक वजहों से दुनिया के कुछ देश यह दर हासिल नहीं कर पा रहे हैं. बढ़ती बुजुर्ग आबादी और कर्मचारियों की घटती संख्या की चुनौती कई देशों के सामने है इसलिए सरकारें चाहती हैं कि प्रजनन दर बढ़े. कई देश अपने नागरिकों को इस दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं भी चला रहे हैं.
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 2/9
अगर आप अपने परिवार के लिए बच्चा नहीं चाहते हैं तो भी देश के लिए आपको यह करना होगा. डेनमार्क एक ऐसे ही देशों में से एक है जहां की सरकार चाहती है कि लोग ज्यादा सेक्स करें और जन्म दर को बढ़ावा मिले. यहां का फर्टिलिटी रेट 1.73 प्रति महिला है. एक डैनिश ट्रैवल कंपनी महिलाओं को गर्भवती होने के लिए प्रेरित कर रही है और आकर्षक भत्ते दे रही है.
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 3/9
रूस में भी हालात सामान्य नहीं हैं. 2007 में रूस में 12 सितंबर को गर्भधारण करने का आधिकारिक दिवस घोषित किया गया. इस दिन लोगों को इसलिए छुट्टी मिलती है ताकि महिलाएं कन्सीव कर सकें. इस दिन के 9 महीने के बाद 12 जून को अगर कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो वह रेफ्रिजरेटर जीतती है.
Advertisement
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 4/9
जापान में 1975 के बाद से ही फर्टिलिटी रेट काफी कम है. 2010 में सुकुबा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक रोबोट बेबी योतारो का आविष्कार किया जिससे जापानी दंपतियों को पैरेंटहुड की ट्रेनिंग मिल सके. यूनिवर्सिटी के छात्रों का मानना था कि मानसिक तौर पर तैयार हो जाने के बाद ही दंपती अभिभावक बनने की तरफ कदम बढ़ाएंगे.
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 5/9
रोमानिया में जनसंख्या वृद्धि दर इतनी घट गई है कि सरकार संतानविहीन दंपतियों पर 20 प्रतिशत आयकर लगा रही हैं.  बात साफ है अगर आप देश का भविष्य बनाने में मदद नहीं कर पा रहे हैं तो आपको डॉलर्स देकर मदद करनी होगी. यहां प्रति महिला जन्म दर 1.31 है जो बहुत कम है. 1980 के दशक में महिलाओं पर गायकनोलॉजिकल टेस्ट कराने के लिए जोर डाला गया. हालांकि, 1989 में सरकार बदलने के बाद इस नीति को बदला गया.
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 6/9
हर महीने के तीसरे बुधवार को दक्षिण कोरिया के कार्यालयों में शाम 7 बजे बत्ती बंद कर दी जाती है. इसे परिवार दिवस के रूप में जाना जाता है. 1.25 फर्टिलिटी रेट के साथ दक्षिण कोरिया की सरकार परिवार बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार रहती है. एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को यहां की सरकार भत्ते भी देती है.
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 7/9
सिंगापुर भी ऐसे ही देशों में से एक है जहां फर्टिलिटी रेट बहुत ही कम है. दुनिया भर में सबसे कम फर्टिलिटी रेट (0.81) सिंगापुर का ही है. 9 अगस्त 2012 को सिंगापुर सरकार ने एक नैशनल नाइट का आयोजन किया था जिससे कि लोगों को 'देशभक्ति' का मौका मिल सके. कपल्स अलग-अलग ना रहें, इसके लिए यहां की सरकार ने छोटे सिंगल बेडरूम अपार्टमेंट की लिमिट तय कर दी है. हर साल यहां की सरकार लगभग 1.6 अरब डॉलर की राशि सेक्स को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर खर्च करती है.

घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 8/9
हॉन्ग कॉन्ग भी 1.18 फर्टिलिटी रेट के साथ उसी चुनौती का सामना कर रहा है जो बाकी देश कर रहे हैं. बुजुर्ग आबादी में बढ़ोत्तरी, नई युवा पीढ़ी की कमी, आर्थिक वृद्धि दर की धीमी गति- हॉन्ग कॉन्ग भी इन्हीं समस्याओं का सामना कर रहा है.

2013 में हॉन्ग कॉन्ग ने बच्चे पैदा करने के लिए कपल्स को कैश देने का प्रस्ताव दिया था. सिंगापुर में शुरू किए गए बेबी बोनस की तर्ज पर यहां भी इसी तरह की योजना लाई जानी थी लेकिन इसे मूर्त रूप में लाया नहीं जा सका. सिंगापुर में पहले दो बच्चों पर 4,400 डॉलर और तीसरे और चौथे बच्चे पर 5,900 डॉलर प्रोत्साहन राशि के तौर पर अभिभावकों को दी जाती है.
घटती आबादी से चिंतित हैं ये देश, उठा रहे ये कदम
  • 9/9
1.43 फर्टिलिटी रेट के साथ इटली भी अपने नागरिकों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहा है. यहां कई कैंपेन चलाए जा रहे हैं. एक ऐड में लोगों से कहा जा रहा है कि 'खूबसूरती उम्र की मोहताज नहीं पर फर्टिलिटी है'. हालांकि इस तरह के कैंपेन का भी इटली के लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement