scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

स्वर्ग से कम नहीं असम की ये 5 जगह, दोस्तों संग यादगार रहेगा गर्मियों का ट्रिप

स्वर्ग से कम नहीं असम की ये 5 जगह, दोस्तों संग यादगार रहेगा गर्मियों का ट्रिप
  • 1/5
अपनी बोरिंग लाइफ को थोड़ा दिलचस्प बनाने के लिए अक्सर लोग परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप की प्लानिंग करते हैं. लेकिन कई बार सही विकल्प न चुनने की वजह से पूरा ट्रिप खराब हो जाता है. कई बार तो काफी रकम खर्च करने के बाद भी ट्रिप पर मजा नहीं आता. ऐसे में यदि आप एक सही विकल्प या जगह का चुनाव करें तो शायद आपका ट्रिप काफी बेहतर हो सकता है.

यदि गर्मियों में आप दोस्तों संग कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारत के नॉर्थ-ईस्ट में असम सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां घूमने के लिए 5 ऐसी लाजवाब जगह हैं जिनकी तुलना लोग स्वर्ग से करते हैं.
स्वर्ग से कम नहीं असम की ये 5 जगह, दोस्तों संग यादगार रहेगा गर्मियों का ट्रिप
  • 2/5
काजीरंगा नेशनल पार्क-
काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती का डंका सात समंदर पार विदेशों तक गूंजता है. तभी तो यहां घूमने आए विदेशियों का तांता लगा रहता है. यहां मौजूद घने जंगलों में गेंडा सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. इसके अलावा आप हाथी, बाघ, भालू, तेंदुआ और उड़ने वाली गलहरी भी यहां देख सकते हैं.
स्वर्ग से कम नहीं असम की ये 5 जगह, दोस्तों संग यादगार रहेगा गर्मियों का ट्रिप
  • 3/5
मानस नेशनल पार्क-
दुनिया में कई जानवर ऐसे भी हैं जिन्हें देखने के लिए आपको किसी विशेष स्थान पर ही जाना पड़ेगा. लाल पांडा असम के मानस नेशनल पार्क की शोभा बढ़ा रहा है. यहां वनस्पति की कई ऐसी प्रमुख प्रजातियां हैं जो पहले आपने कभी नहीं देखी होंगी. दोस्तों के साथ आप कम बजट में यहां का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Advertisement
स्वर्ग से कम नहीं असम की ये 5 जगह, दोस्तों संग यादगार रहेगा गर्मियों का ट्रिप
  • 4/5
कामाख्या टेंपल-
असम की सबसे प्राचीन विरासत कामाख्या मंदिर भारत की 51 शक्ती पीठ में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि यह मंदिर शैतान की नजर से श्रद्धालुओं की रक्षा करता है. यह मंदिर भगवान शिव और दक्ष यागना की आस्था का प्रतीक है.
स्वर्ग से कम नहीं असम की ये 5 जगह, दोस्तों संग यादगार रहेगा गर्मियों का ट्रिप
  • 5/5
माजुली आईलैंड-
असम की सबसे खूबसूरत जगहों में माजुली आईलैंड भी शुमार है. यह आईलैंड करीब 450 किलोमीटर की दूरी तक फैला है. कमलाबाड़ी और गारामुर जैसे बड़े आईलैंड छोड़ दें तो मॉनसून के वक्त लगभग यहां का पूरा हिस्सा पानी में डूब जाता है. यहां आए बिना आपक असम ट्रिप कभी पूरा नहीं हो सकता.
Advertisement
Advertisement