काजीरंगा नेशनल पार्क-
काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती का डंका सात समंदर पार विदेशों तक गूंजता है. तभी तो यहां घूमने आए विदेशियों का तांता लगा रहता है. यहां मौजूद घने जंगलों में गेंडा सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. इसके अलावा आप हाथी, बाघ, भालू, तेंदुआ और उड़ने वाली गलहरी भी यहां देख सकते हैं.